कोल्हुआ मोड़ पर बाइक फिसलने से 22 वर्षीय युवक की मौत, परिजनों में कोहराम
सूरजपुर । चांदनी बिहारपुर थाना क्षेत्र के कोल्हुआ मोड़ के पास सोमवार देर रात करीब 10 बजे एक भीषण सड़क हादसे ने 22 वर्षीय सितासरन साहू की जिंदगी छीन ली। बिहारपुर निवासी सितासरन मोटरसाइकिल से घर लौट रहा था, तभी अचानक उसकी बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई। सड़क पर जोरदार गिरने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत उसे अस्पताल पहुंचाने की कोशिश की, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। सूचना पर पहुंची चांदनी बिहारपुर पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। हादसे ने पूरे गाँव को झकझोर दिया, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।ग्रामीणों ने बताया कि कोल्हुआ मोड़ पर संकरी सड़क और अंधेरे के कारण आए दिन हादसे हो रहे हैं। उन्होंने प्रशासन से तत्काल स्ट्रीट लाइट और सड़क चौड़ीकरण की मांग उठाई है, ताकि भविष्य में ऐसी त्रासदी से बचा जा सके।