खेत में बिछाया 'मौत का तार', दो की जान लेने वाला आरोपी धराया

खेत में बिछाया 'मौत का तार', दो की जान लेने वाला आरोपी धराया

अम्बिकापुर। जिले के लखनपुर थाना क्षेत्र में अवैध बिजली हुकिंग के जरिए खेत में करंट तार लगाने से दो लोगों की मौत के मामले में पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी रघुनाथ माझी , निवासी लोसंगी पंडरीपानी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने खेत की सुरक्षा के लिए बिजली का नंगा तार बिछाया था, जिसके संपर्क में आने से नीरसाय यादव और विष्णु माझी की करंट लगने से मौत हो गई थी। दरअसल घटना 30 मई 2025 की है, जब नीरसाय यादव अपने साथी विष्णु माझी के साथ उनके ससुराल जा रहे थे। रास्ते में रघुनाथ माझी के खेत के पास बिछाए गए करंटयुक्त तार के संपर्क में आने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर लखनपुर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और गवाहों के बयानों से पुष्टि हुई कि मौत बिजली करंट से हुई। पुलिस ने मामले में धारा 105 बी.एन.एस. और 135 विद्युत अधिनियम के तहत अपराध दर्ज किया। जांच के दौरान आरोपी रघुनाथ फरार था, लेकिन पुलिस की सक्रियता से उसे हिरासत में लिया गया। पूछताछ में उसने अपराध स्वीकार किया। घटना में प्रयुक्त तार पहले ही जब्त किया जा चुका था। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी शशिकांत सिन्हा, सहायक उप निरीक्षक सिदयुस लकड़ा, प्रधान आरक्षक पीतांबर सिंह, आरक्षक जितेंद्र सांडिल्य, जागेश्वर बघेल और राकेश एक्का।