गणेशपुर में करमा उत्सव की धूम, मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े ने कर्मा नृत्य में बिखेरा सांस्कृतिक जादू, विरासत संरक्षण पर जोर
सूरजपुर। महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े ने सांस्कृतिक विरासत को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने में अपनी प्रभावी भूमिका निभाते हुए ग्राम गणेशपुर में विजयदशमी के पावन पर्व के अवसर पर आयोजित कर्मा नृत्य प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इस जीवंत आयोजन में सरगुजा लोकसभा सांसद चिंतामणि महाराज विशिष्ट अतिथि के रूप में थे।इस दरम्यान हमेशा की तरह, मंत्री ने यहां अपनी सक्रिय भागीदारी से लोक परंपराओं को बढ़ावा दिया और सांस्कृतिक धरोहर को समृद्ध करने के अपने अभियान को मजबूती प्रदान की।कार्यक्रम में बीडीसी सदस्य स्वामी राजवाड़े, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष मनमत बछड़, भोला सिंह, श्याम राजवाड़े, सोहन सिंह और गांव के सरपंच राम सुंदर की सक्रिय उपस्थिति ने स्थानीय नेतृत्व को मजबूत बनाया। इनके सहयोग से आयोजन ने ग्रामीण स्तर पर सांस्कृतिक एकता को नई गति दी। मंत्री ने कहा कि कर्मा तिहार हमारी सांस्कृतिक एकता और श्रम संस्कृति का जीवंत प्रतीक है, जो पीढ़ियों से हमें जोड़ता आ रहा है। उन्होंने कलाकारों की मनमोहक प्रस्तुतियों की जमकर सराहना की और सभी से लोक परंपराओं को संरक्षित रखने का जोरदार आह्वान किया। मंत्री राजवाड़े, जो सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से आदिवासी और ग्रामीण विरासत को संवारने में अग्रणी भूमिका निभाती रही हैं, ने इस मौके पर महिला समूहों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन न केवल मनोरंजन का साधन हैं, बल्कि हमारी पहचान को मजबूत करने वाले पुल भी हैं।प्रतियोगिता में जनप्रतिनिधियों, महिला स्वयं सहायता समूहों और बड़ी संख्या में ग्रामीणों की मौजूदगी ने कार्यक्रम को और भी जीवंत बना दिया। बहरहाल मंत्री की यह पहल सांस्कृतिक विरासत को समृद्ध करने में उनकी प्रभावी भूमिका को रेखांकित करती है, जो राज्य स्तर पर आदिवासी संस्कृति के संरक्षण के लिए एक मिसाल बन रही है।