गणेशोत्सव कबड्डी को नई उड़ान, मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े ने मैट देकर लहराया खुशी का ज्वार
ओड़गी।कैबिनेट मंत्री व क्षेत्रीय विधायक श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े ने ओड़गी में रात्रिकालीन गणेशोत्सव कबड्डी प्रतियोगिता के लिए बहुप्रतीक्षित कबड्डी मैट प्रदान कर खिलाड़ियों और आयोजकों में उत्साह की लहर दौड़ा दी। दरअसल विकासखंड मुख्यालय ओड़गी में गणेश पूजा समिति द्वारा वर्षों से आयोजित इस प्रतिष्ठित कबड्डी प्रतियोगिता के लिए खिलाड़ी और आयोजक लंबे समय से मैट की मांग कर रहे थे। मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े के ओड़गी प्रवास के दौरान इस मांग को रखा गया था, जिसको पूरा कर न केवल खिलाड़ियों के सपनों को पंख दिए, बल्कि युवाओं में खेल के प्रति जुनून को भी नई ऊर्जा दी। मैट सौंपने के समारोह में जनपद सदस्य गौरी सिंह, सरपंच बिंदेश्वर चेरवा, उप सरपंच संतोष सिंह, बलराम सोनी, आशीष प्रताप सिंह, धनेश्वर राजवाड़े, भूपेंद्र साहू के साथ समिति के अवध राजवाड़े, संजय राजवाड़े, भीमसेन, खम्मीत राजवाड़े, संतोष, सुखदेव, भागीरथी राजवाड़े, पुष्पेंद्र सिंह और अन्य सदस्यों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। आयोजकों और खिलाड़ियों ने मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े और उनके प्रतिनिधि ठाकुर राजवाड़े का दिल से आभार जताया। यह पहल न सिर्फ प्रतियोगिता को नया आयाम देगी, बल्कि क्षेत्र में खेल संस्कृति को और मजबूत करेगी।