गांजे की फसल उगाने वाले युवक पर पुलिस का शिकंजा, 8.34 किलो माल बरामद
बलरामपुर। जिले के सामरीपाठ थाना पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए मुखबिर की गुप्त सूचना पर छापेमारी कर गांजे की अवैध खेती करने वाले 24 वर्षीय बिनोद नगेसिया को धर दबोचा। उसके घर से 12 पौधे जब्त, कुल वजन 8.340 किलो, बाजार मूल्य करीब 33 हजार रुपये। आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा गया। उक्ताशय पर प्राप्त जानकारी अनुसार मुखबिर की पुख्ता जानकारी पर थाना प्रभारी निरीक्षक विजय प्रताप सिंह ने वरिष्ठ अधिकारियों- पुलिस अधीक्षक आईपीएस वैभव बैंकर, एएसपी विश्वदीपक त्रिपाठी और एसडीपीओ इम्मानुएल लकड़ा- को सूचित कर टीम गठित की। 7 सितंबर को राजेंद्रपुर गांव पहुंची पुलिस ने आरोपी के घर की तलाशी ली। एनडीपीएस एक्ट की धारा 50 के तहत नोटिस देकर संदेही को सूचना दी गई। मकान के भीठ में छिपे 12 गांजे के पौधे बरामद, जिनकी तौल 8.340 किलो निकली।आरोपी बिनोद नगेसिया निवासी: राजेंद्रपुर बीचपारा ने मक्के की फसल के बीच गांजे की खेती की कोशिश की, लेकिन पुलिस की सतर्कता से प्लान फेल। अपराध संख्या 75/2025 के तहत धारा 20(बी) एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज। 8 सितंबर को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया।इस सफल अभियान में थाना प्रभारी विजय प्रताप सिंह, प्रधान आरक्षक जयदीप सिंह, आरक्षक आदित्य कुजुर और अजय कुमार का कमाल का योगदान।