गायत्री खदान डकैती कांड का आखिरी फरार आरोपी भी चढ़ा पुलिस के हत्थे, सूरजपुर पुलिस की बड़ी सफलता

सूरजपुर। पांच साल पहले गायत्री भूमिगत खदान में हुई सनसनीखेज डकैती कांड में सूरजपुर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। मामले में आखिरी फरार आरोपी संजय कुमार बरगाह को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर धर दबोचा है। इसके साथ ही इस बहुचर्चित डकैती प्रकरण में अब तक कुल 11 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। बहरहाल सूरजपुर पुलिस की सतर्कता, मजबूत सूचना तंत्र और लगातार प्रयासों से गायत्री खदान डकैती की पूरी साजिश का पर्दाफाश हो चुका है। अब यह मामला अपने अंतिम मुकाम की ओर बढ़ रहा है। मामले में आपकों बताते चलें कि खदान के खान प्रबंधक संजय मिश्र ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 1 सितंबर 2020 की रात करीब 1:30 बजे 10 से 12 नकाबपोश बदमाशों ने गायत्री भूमिगत खदान परिसर में धावा बोला। स्टोर रूम में सेंधमारी कर उन्होंने सुरक्षा गार्डों को बंधक बनाया और दहशत फैलाते हुए 15 मीटर पीवीसी आर्ड केबल चोरी कर फरार हो गए। मामला बेहद संगीन होने के चलते थाना सूरजपुर में तत्काल धारा 395 भादंवि के तहत अपराध दर्ज किया गया था।इस हाई प्रोफाइल केस की जांच में अब तक पुलिस ने 8 आरोपी और एक नाबालिग को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। बीते 7 अप्रैल को दो और आरोपी प्रताप चौधरी (57) और राजकुमार अगरिया (40) को दबोचा गया। पुलिस लगातार फरार संजय कुमार बरगाह की तलाश में जुटी थी। वहीं दूसरी तरफ एसएसपी आईपीएस प्रशांत कुमार ठाकुर ने पुराने लंबित गंभीर अपराधों की समीक्षा करते हुए सभी थाना प्रभारियों को फरार आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए थे। इसी के तहत एएसपी संतोष महतो व सीएसपी एस.एस. पैंकरा के मार्गदर्शन में सूरजपुर थाना पुलिस ने ताबड़तोड़ दबिश दी और आरोपी संजय बरगाह (27), निवासी पोड़ी को गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तारी के बाद संजय कुमार बरगाह ने पूछताछ में अपना जुर्म स्वीकार कर लिया। पुलिस ने उसे विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक प्रक्रिया में प्रस्तुत किया है।इस अहम कार्रवाई में थाना प्रभारी विमलेश दुबे, एएसआई संजय सिंह यादव, आरक्षक रवि पाण्डेय, प्रदीप सोनवानी, रविराज पाण्डेय और दशरथ राम की विशेष भूमिका रही।