गैस पाइपलाइन के नाम पर अवैध खुदाई, सड़कें क्षतिग्रस्त, पानी सप्लाई ठप; पार्षद ने की कोतवाली में शिकायत

गैस पाइपलाइन के नाम पर अवैध खुदाई, सड़कें क्षतिग्रस्त, पानी सप्लाई ठप; पार्षद ने की कोतवाली में शिकायत
गैस पाइपलाइन के नाम पर अवैध खुदाई, सड़कें क्षतिग्रस्त, पानी सप्लाई ठप; पार्षद ने की कोतवाली में शिकायत

सूरजपुर।नगर पालिका परिषद के अग्रसेन वार्ड क्रमांक-12 की पार्षद एवं जल कार्य विभाग सभापति मंजूलता गोयल ने कोतवाली पुलिस थाना प्रभारी को पत्र लिखकर गैस पाइपलाइन बिछाने के नाम पर बिना अनुमति सड़कों की अवैध खुदाई और जलापूर्ति बाधित करने की शिकायत दर्ज की है। उन्होंने बीपीसीएल की ओर से कार्यरत एजेंसी पर मनमानी का आरोप लगाते हुए तत्काल कार्रवाई की मांग की है।पार्षद के अनुसार, वार्ड में श्याम मंदिर से पार्वती घाट तक की सड़क के लिए आंशिक अनुमति ली गई थी, लेकिन एजेंसी ने बिना अनुमति बड़ी संख्या में गड्ढे खोदकर सड़कों को क्षतिग्रस्त कर दिया। इससे सड़कें जानलेवा हो गई हैं और पानी की पाइपलाइन टूटने से जलापूर्ति बाधित हो रही है। पार्षद मंजूलता गोयल ने पुलिस से बीपीसीएल और संबंधित एजेंसी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है, ताकि वार्डवासियों को हो रही परेशानी से निजात मिल सके।