चोरी की वारदात का पर्दाफाश, दो आरोपी गिरफ्तार, मोटरसाइकिल और चोरी का माल बरामद
अम्बिकापुर। जिले के सीतापुर पुलिस ने चोरी के एक मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के कब्जे से चोरी की गई एक बोरी महुआ, 800 रुपये नकद और घटना में इस्तेमाल मोटरसाइकिल बरामद की गई है। पुलिस की इस सख्त कार्रवाई से क्षेत्र में आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पेटला करियाखार निवासी रमेश बड़ा ने 12 अगस्त 2025 को सीतापुर थाने में शिकायत दर्ज कराई कि 11 अगस्त को उनके घर की छत पर रखी छह बोरी महुआ और दो बोरी यूरिया खाद में से चार बोरी महुआ और दो बोरी खाद चोरी हो गई। शिकायत में बताया गया कि गांव वालों ने आरोपियों अमोश उर्फ झोला और दीपक गिरी को मोटरसाइकिल पर चोरी का सामान ले जाते देखा था।
पुलिस ने तत्काल कार्रवाई शुरू की और मामले की जांच के दौरान दोनों आरोपियों—अमोश उर्फ झोला (20 वर्ष, दमगडा बंशीपुर) और दीपक गिरी (21 वर्ष, पेटला दमगडा)—को हिरासत में लिया। पूछताछ में आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस ने उनके कब्जे से एक बोरी महुआ, 800 रुपये नकद और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल जब्त की। प्रकरण में धारा 331(3), 305(A), 3(5) बी.एन.एस. के तहत अपराध दर्ज किया गया है। दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जा रहा है।इस कार्रवाई में थाना प्रभारी सीतापुर निरीक्षक गौरव कुमार पाण्डेय, सहायक उप निरीक्षक अरुण गुप्ता, आरक्षक देवनाथ भगत और राम प्रसाद लकड़ा की अहम भूमिका रही। सरगुजा पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई की क्षेत्र में सराहना हो रही है।