चोर का खेल खत्म,पुलिस ने चुराई बाइक समेत धर दबोचा

चोर का खेल खत्म,पुलिस ने चुराई बाइक समेत धर दबोचा

सूरजपुर।जयनगर थाना क्षेत्र के कसलगिरी गांव में मोटरसाइकिल चोरी के मामले में पुलिस ने फुर्ती दिखाते हुए आरोपी को चोरी की बाइक समेत धर दबोचा।वीरेंद्र कुमार राजवाड़े ने 6 जून 2025 को जयनगर थाने में शिकायत दर्ज की थी कि 2 जून की रात 10 बजे उनकी पैशन प्रो मोटरसाइकिल घर के बाहर से गायब हो गई। सुबह 3 जून को तलाश करने पर भी बाइक का पता नहीं चला। पुलिस ने अपराध क्रमांक 147/25, धारा 303(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की।मुखबिर की सूचना पर पता चला कि कैलाशपुर खलपारा निवासी नीतीश राजवाड़े (19 वर्ष) चोरी की बाइक लेकर घूम रहा है। थाना प्रभारी के निर्देश पर सहायक उपनिरीक्षक मनोज द्विवेदी, प्रधान आरक्षक सुशील तिवारी, दीपक दुबे और आरक्षक हरि शंकर सिंह ने कैलाशपुर के अटल चौक पर घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ लिया। पूछताछ में नीतीश ने चोरी कबूल की, और पुलिस ने बाइक बरामद कर उसे हिरासत में ले लिया।पुलिस की इस तेज-तर्रार कार्रवाई की इलाके में खूब तारीफ हो रही है।