जनपद अध्यक्ष के घर चोरी: करीब 1.50 लाख के सोना-चांदी और नकदी पर चोरों ने किया हाथ साफ
सूरजपुर। रामानुजनगर जनपद अध्यक्ष गुलाब सिंह के तिलसिवा स्थित मकान में अज्ञात चोरों ने शनिवार रात धावा बोलकर करीब 1.50 लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवर और नकदी चुरा ली। यह सनसनीखेज वारदात रात करीब 10 बजे से 2 बजे के बीच ग्राम तिलसिवा के एनएच-43 मुख्य मार्ग पर हुई। चोरों ने ताला तोड़कर घर में रखे सोने का मंगलसूत्र, चांदी की पायल, सोने की बाली और 15-20 हजार की नकदी पर हाथ साफ कर दिया।जानकारी के अनुसार, गुलाब सिंह का परिवार 27 सितंबर को दिनभर तिलसिवा के मकान में था, लेकिन शाम 7 बजे अपने मूल निवास पटना (कोट) चला गया। घर में उनके रिश्तेदार कमलेश सिंह, नरेंद्र सिंह और रविंद्र साहू मौजूद थे, जो रात 10 बजे सूरजपुर में दुर्गा पूजा और भैयारान रोड पर कबड्डी प्रतियोगिता देखने चले गए। रात 2 बजे लौटने पर उन्होंने देखा कि बाउंड्री गेट का ताला बंद था, लेकिन अंदर का ताला टूटा हुआ था। घर में सामान बिखरा पड़ा था। आनन-फानन में गुलाब सिंह को सूचना दी गई। मौके पर पहुंचकर खोजबीन करने पर पता चला कि आलमारी में रखा 70 हजार का मंगलसूत्र, चांदी की पायल, 20 हजार की सोने की बाली और गुल्लक में रखे 15-20 हजार रुपये गायब थे। गुलाब सिंह ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है और अज्ञात चोरों के खिलाफ जांच व कार्रवाई की मांग की है। वहीं दूसरी तरफ इस घटना ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी है। लोग सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं। इसके पीछे कारण बतौर पूर्व में सूरजपुर और आसपास के इलाकों में चोरी की वारदातें बढ़ रही हैं, लेकिन कई मामलों में आरोपी अभी तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं।जो स्थानीय सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर रही हैं। अब इस चोरी के मामले में पुलिस की सक्रियता के नतीजे आने वाले दिनों में खुद ही सामने आएंगे।