जिला अस्पताल की लापरवाही ने छीनी 3 महीने की मासूम की जान, परिजनों का हंगामा

जिला अस्पताल की लापरवाही ने छीनी 3 महीने की मासूम की जान, परिजनों का हंगामा

बलरामपुर। जिला अस्पताल में कर्मचारियों की गंभीर लापरवाही के चलते एक 3 महीने की मासूम बच्ची की जान चली गई। बच्ची की मौत से आक्रोशित परिजनों ने देर रात अस्पताल में जमकर हंगामा किया, प्रशासन से न्याय और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की।घटना ग्राम पंचायत पिंडरा की है, जहां बच्ची की अचानक तबीयत बिगड़ने पर परिजनों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। बच्ची को ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया, लेकिन हालत बिगड़ने पर डॉक्टरों ने उसे अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। हैरानी की बात यह रही कि रेफरल के दौरान एंबुलेंस में बच्ची को जरूरी ऑक्सीजन सपोर्ट तक नहीं दिया गया, जिसके चलते रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि यह हादसा जिम्मेदारी में कमी का नतीजा है। मासूम की मौत की खबर फैलते ही परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने अस्पताल पहुंचकर हंगामा शुरू कर दिया। मौके पर जिला प्रशासन के अधिकारी और जिला पंचायत उपाध्यक्ष धीरज सिंह देव पहुंचे, जिन्होंने स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की।परिजन दोषी कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। इस घटना ने जिला अस्पताल की स्वास्थ्य सेवाओं पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।