जिला पंचायत सदस्य सुरेश कुमार आयाम ने शक्कर कारखाना में 25 अगस्त को तालाबंदी की चेतावनी, किसानों का करोड़ों बकाया भुगतान अटका
सूरजपुर। मां महामाया शक्कर कारखाना केरता में गन्ना किसानों का करोड़ों रुपये का भुगतान बकाया होने से आक्रोश बढ़ता जा रहा है। जिला पंचायत सदस्य सुरेश कुमार आयाम ने इस मुद्दे पर कड़ा रुख अपनाते हुए 25 अगस्त को कारखाने में तालाबंदी की चेतावनी दी है। उन्होंने कलेक्टर सूरजपुर के नाम एसडीएम प्रतापपुर को ज्ञापन सौंपकर मांग की है कि तीन दिन के भीतर किसानों का पूरा भुगतान सुनिश्चित किया जाए। श्री आयाम ने बताया कि कुछ महीने पहले किसानों की मांग पर आंशिक भुगतान किया गया था, लेकिन उसके बाद भुगतान प्रक्रिया फिर ठप हो गई। बकाया राशि के कारण सैकड़ों किसान आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि मांगें पूरी नहीं हुईं, तो 25 अगस्त को सैकड़ों प्रभावित किसानों के साथ कारखाने में तालाबंदी की जाएगी। वहीं दूसरी तरफ किसानों का कहना है कि बकाया भुगतान उनकी आजीविका के लिए महत्वपूर्ण है, और कारखाना प्रबंधन की लापरवाही से उनकी मुश्किलें बढ़ रही हैं। इस मामले में प्रशासन और कारखाना प्रबंधन की ओर से अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।