जीएसटी सुविधा आपके द्वार अभियान : व्यापारियों व कर सलाहकारों के लिए कार्यशाला आयोजित
सूरजपुर।वाणिज्यिक कर–जीएसटी विभाग द्वारा जीएसटी सुविधा आपके द्वार अभियान 2025 के तहत व्यापारियों, कर सलाहकारों व चार्टर्ड अकाउंटेंट्स को जागरूक करने तथा पंजीयन में दर्ज जानकारी को अद्यतन करने के उद्देश्य से आज जिला पंचायत सूरजपुर के सभागृह में विशेष कार्यशाला आयोजित की गई।कार्यक्रम की अध्यक्षता संयुक्त आयुक्त राज्य जीएसटी सरगुजा श्रीमती राखी अग्रवाल ने की। इस अवसर पर उपायुक्त सूखना राम, संदीप साय, सहायक आयुक्त भूपेंद्र गोटी, राज्य जीएसटी अधिकारी राहुल तिवारी तथा जीएसटी इंस्पेक्टर चंचल पैंकरा भी उपस्थित रहे।कार्यशाला में विभागीय अधिकारियों ने अभियान की विस्तृत रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए पंजीयन अद्यतन, रिटर्न फाइलिंग में आने वाली चुनौतियों, कर अनुपालन और नवीन प्रावधानों पर विस्तार से चर्चा की। व्यापारियों और कर पेशेवरों के सवालों का मौके पर समाधान भी किया गया।कार्यक्रम में सीए हिमांशु अग्रवाल, नितेश भारद्वाज, मयंक गोयल, स्वयं गोयल, अधिवक्ता वेद शुक्ला, योगेश अग्रवाल, पुनीत गुप्ता सहित बड़ी संख्या में कर पेशेवर मौजूद रहे। इनके साथ ही व्यापारियों में बाबूलाल अग्रवाल (सूरजपुर), अशोक अग्रवाल (विश्रामपुर), रौनक जैन (सूरजपुर) सहित अन्य ने सक्रिय भागीदारी निभाई।