जुआरियों पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 9 गिरफ्तार, नकदी और ताश जब्त

जुआरियों पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 9 गिरफ्तार, नकदी और ताश जब्त

सूरजपुर, 05 अगस्त 2025। जिले के सिरसी गांव में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर जुआ खेल रहे 9 लोगों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया। छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मौके से करीब 3200 रुपये नकद और ताश की पत्तियां जब्त कीं। उक्ताशय पर प्राप्त जानकारी अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि सिरसी गांव में कुछ लोग अलग-अलग स्थानों पर ताश के पत्तों से पैसे का दांव लगाकर जुआ खेल रहे हैं। इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए चौकी प्रभारी बसदेई योगेंद्र जायसवाल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने छापा मारा। मौके पर मोहम्मद जफर , जनेश्वर गुप्ता,उमाशंकर पाल,गौरीशंकर, दादी राम राजवाड़े, संजय कुमार, सुरेंद्र, राजेश कुमार, रामेश्वर प्रसाद और सच्चिदानंद राजवाड़े को जुआ खेलते पकड़ा गया। पहले छापे में 6 आरोपियों से 2,800 रुपये और ताश की गड्डी जब्त की गई, जबकि दूसरी कार्रवाई में 3 अन्य आरोपियों से 420 रुपये और ताश की पत्तियां बरामद हुईं। सभी आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 0/25, धारा 3(2) छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की गई है। बहरहाल इस कार्रवाई में प्रधान आरक्षक महेंद्र सिंह, शिवकुमार सारथी, आरक्षक देवदत्त दुबे, निलेश जायसवाल, दिलीप, रामकुमार, अशोक केवट, राकेश और आदित्य की अहम भूमिका रही। पुलिस ने जुआरियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है और क्षेत्र में ऐसी गतिविधियों पर नजर रखने की बात कही है।