जेडएफटी टोकन में निवेश के नाम पर 7.75 लाख की ठगी, सूरजपुर पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

Apr 13, 2025 - 23:19
 0  107
जेडएफटी टोकन में निवेश के नाम पर 7.75 लाख की ठगी, सूरजपुर पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

सूरजपुर 13 अप्रैल 2025। जेडएफटी टोकन नामक क्रिप्टो करेंसी में भारी मुनाफे का लालच देकर लोगों से धोखाधड़ी करने वाले दो आरोपियों को सूरजपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। प्रार्थी अनिल कुमार, निवासी वार्ड क्रमांक 12, इमलीपारा, भटगांव ने थाना भटगांव में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनके पिता को सेवानिवृत्ति के बाद ग्रेच्युटी की राशि प्राप्त हुई थी, जिसे निवेश के नाम पर ठग लिया गया।जनवरी 2025 में भटगांव मार्केट में मोहम्मद जावेद अख्तर और प्रीतम कुमार से मुलाकात हुई, जिन्होंने स्वयं को क्रिप्टो करेंसी विशेषज्ञ बताते हुए बताया कि वे 'जेडएफटी टोकन' नामक डिजिटल मुद्रा में काम करते हैं। उन्होंने बिटकॉइन की पुरानी कीमत और वर्तमान कीमत का हवाला देते हुए बताया कि जेडएफटी टोकन का मूल्य वर्तमान में 100 डॉलर है और भविष्य में यह कई गुना बढ़ सकता है। इसी प्रलोभन में आकर अनिल कुमार और उनके परिवार ने 7 लाख 75 हजार रुपये की रकम फोन-पे और बैंक खातों के जरिए आरोपियों को ट्रांसफर कर दी।ठगी के शिकार हुए अनिल कुमार की शिकायत पर थाना भटगांव में अपराध क्रमांक 56/2025 धारा 318(4), 3(5) बीएनएस, 66डी, 74 आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए डीआईजी एवं एसएसपी सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने तत्काल आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो व डीएसपी रितेश चौधरी के मार्गदर्शन में थाना भटगांव पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई में आरोपी (1) मोहम्मद जावेद अख्तर पिता लेयाकत हुसैन, निवासी एमजी रोड, खैगड़िया, बिहार व (2) प्रीतम कुमार पिता ईश्वरदेव महतो, निवासी मथुरापुर, भगत टोला, खैगड़िया, बिहार को गिरफ्तार किया गया।पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से मोबाइल, लैपटॉप व एक कार भी जब्त की है। पूछताछ में यह भी सामने आया है कि आरोपियों ने अन्य कई व्यक्तियों से भी लाखों रुपए की ठगी की है। पुलिस इस संबंध में विस्तृत पूछताछ कर रही है।

इस पूरी कार्रवाई में , थाना प्रभारी सरफराज फिरदौसी,निरीक्षक अमित कौशिक, एएसआई राकेश यादव सहित पुलिस टीम के अन्य सदस्य – बजरंगी चौहान, आनंद कुमार सिंह, उदय सिंह, रौशन सिंह, युवराज यादव, विनोद सारथी, विकास पटेल, संतोष जायसवाल, दिनेश ठाकुर, ताराचंद यादव, अभय तिवारी, महेन्द्र प्रताप सिंह व पंकज आर्मो की अहम भूमिका रही।

सूरजपुर पुलिस ने लोगों से अपील की है कि निवेश के नाम पर किसी भी अज्ञात व्यक्ति या डिजिटल प्लेटफॉर्म पर बिना सत्यापन के राशि न भेजें, अन्यथा वे ठगी का शिकार हो सकते हैं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0