झारखंड से पकड़ा गया कुख्यात मवेशी तस्कर जारत हुसैन, सलाखों के पीछे,रामचंद्रपुर पुलिस की बड़ी कामयाबी, संगठित गौ तस्करी गिरोह का पर्दाफाश
बलरामपुर। जिले के रामचंद्रपुर थाना पुलिस ने मवेशी तस्करी के मामले में फरार तस्कर जारत हुसैन को झारखंड से गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया। 30 वर्षीय जारत हुसैन, पिता अमीन अंसारी, ग्राम बैलाझखड़ा, गयाडीह, थाना डंडई, जिला गढ़वा (झारखंड) का निवासी है। वह 16 मार्च 2025 से फरार चल रहा था, जब उसने 11 गाय, बैल और बछड़ों को पिकअप वाहन (JH 03 AK 1604) से बूचड़खाने ले जाते समय पुलिस की घेराबंदी से वाहन छोड़कर फरार हो गया था। मुखबिर की सूचना के आधार पर 12 अगस्त 2025 को रामचंद्रपुर पुलिस ने कड़ी मेहनत और लगातार पतासाजी के बाद जारत को झारखंड से धर दबोचा। आरोपी के खिलाफ थाना रामचंद्रपुर में अपराध क्रमांक 04/2025 के तहत धारा 4, 6, 10 पशु निषेध निवारण अधिनियम, पशु क्रूरता अधिनियम 11, और 111 BNS के तहत मामला दर्ज है। जांच में खुलासा हुआ कि जारत हुसैन संगठित गिरोह के साथ मिलकर गौ तस्करी में लिप्त था और आर्थिक लाभ के लिए अनैतिक गतिविधियां चला रहा था। उसके खिलाफ बलरामपुर के रघुनाथनगर थाना और झारखंड के डंडई व धुरकी थानों में भी मवेशी तस्करी के कई मामले दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया। रामचंद्रपुर पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में मवेशी तस्करी के खिलाफ सख्त संदेश गया है।