झोला छाप डॉक्टरों पर कड़ा प्रहार: दो अवैध क्लिनिक सील

झोला छाप डॉक्टरों पर कड़ा प्रहार: दो अवैध क्लिनिक सील

बलरामपुर, 04 जून 2025। जिले में अवैध रूप से संचालित क्लिनिकों और झोला छाप डॉक्टरों के खिलाफ प्रशासन ने सख्ती शुरू कर दी है। कलेक्टर श्री राजेंद्र कटारा के निर्देश पर गठित राजस्व और स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम ने मंगलवार को वाड्रफनगर क्षेत्र के ग्राम कछिया और ओदारी में दो अवैध क्लिनिकों को सील कर दिया। यह कार्रवाई जनता की सेहत के साथ खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान का हिस्सा है। उक्ताशय पर प्राप्त जानकारी अनुसार अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) वाड्रफनगर नीरनिधी नंदेहा के मार्गदर्शन में संयुक्त टीम ने स्थानीय शिकायतों के आधार पर इन क्लिनिकों की जांच की। जांच में पाया गया कि दोनों क्लिनिक बिना नर्सिंग होम एक्ट के तहत पंजीयन और बिना किसी वैध दस्तावेज के संचालित हो रहे थे। इन क्लिनिकों में न तो योग्य चिकित्सक थे और न ही उपचार के लिए आवश्यक मानकों का पालन किया जा रहा था।संयुक्त टीम ने जांच के बाद दोनों क्लिनिकों को तत्काल सील कर दिया गया।  

जनता की सेहत से खिलवाड़ पर जगी जीरो टॉलरेंस की आस 

उक्त कार्यवाही की जानकारी सार्वजनिक होने पर लोगों के जुबां पर कार्यवाही के प्रति सराहना किया जा रहा है तो वहीं दूसरी तरफ जनचर्चा में यह आश अब प्रबल हो रही है कि जिले में झोला छाप डॉक्टरों, अवैध पैथोलैब, नर्सिंग होम और मेडिकल स्टोर के खिलाफ ऐसी ही सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। इसके साथ ही यह कार्रवाई न केवल आमजनों को जागरूक करने का प्रयास है, बल्कि उन असामाजिक तत्वों के लिए भी चेतावनी है जो बिना योग्यता के चिकित्सा के नाम पर लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ कर रहे हैं। ऐसे लोगो और संस्थाओं पर कार्रवाइयों को और तेज करने की उम्मीद कहें या कयास भी लगाए जा रहे है।