टांगी से हमला कर भाई को किया घायल आरोपी गिरफ्तार

टांगी से हमला कर भाई को किया घायल आरोपी गिरफ्तार

अम्बिकापुर। जिले के थाना दरिमा पुलिस ने हत्या के प्रयास के मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए  आरोपी केहटू राम बसदेवा को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने प्रार्थी मकरध्वज सिंह के भाई दिनेश सिंह पर टांगी से जानलेवा हमला किया था, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना में प्रयुक्त टांगी को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है।घटना 19 जुलाई 2025 को दोपहर 3 बजे बरगवां गांव में हुई। प्रार्थी मकरध्वज सिंह ने थाना दरिमा में शिकायत दर्ज कराई कि केहटू राम ने उनके भाई दिनेश सिंह को गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी और टांगी से सिर पर वार किया। घायल दिनेश का इलाज रायपुर के डीकेएस अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने प्रकरण में धारा 296, 351(3), 115(2) और 109(1) बी.एन.एस. के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की।विवेचना के दौरान पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया, गवाहों और प्रार्थी के बयान दर्ज किए। घायल के इलाज के बाद बेड-हेड टिकट और डॉक्टरी रिपोर्ट के आधार पर चोट को गंभीर श्रेणी का पाया गया। पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर कोर्ट में पेश किया।इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक भरतलाल साहू, आरक्षक मनोहर कुमार और गोविंद टोप्पो की अहम भूमिका रही। पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से क्षेत्र में गंभीर अपराधों पर अंकुश लगाने का संदेश गया है।