टूटा करीब 40 साल पुराना बांध: सास-बहू की मौत, करीब 4 लापता; एक ने भागकर बचाई जान

टूटा करीब 40 साल पुराना बांध: सास-बहू की मौत, करीब 4 लापता; एक ने भागकर बचाई जान
टूटा करीब 40 साल पुराना बांध: सास-बहू की मौत, करीब 4 लापता; एक ने भागकर बचाई जान

बलरामपुर.(ब्रेकिंग)। जिले के बलरामपुर विकासखंड में ग्राम लुटी के पास बीती रात मूसलाधार बारिश ने कहर बरपाया। करीब चार दशक पुराना लुटी बांध रात करीब 10 से 11 बजे के बीच अचानक टूट गया, जिसकी चपेट में आकर दो महिलाओं की मौत हो गई। मरने वाली महिलाएं आपस में सास-बहू थीं। वहीं, एक पुरुष, एक महिला और दो बच्चे तेज बहाव में बह गए और अब तक लापता हैं। घटना की सूचना मिलते ही जिला पंचायत उपाध्यक्ष धीरज सिंह देव समेत प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस मौके पर पहुंचे। आधा दर्जन से ज्यादा गांवों के हजारों लोग रातभर खोजबीन में जुटे रहे, लेकिन लापता लोगों का कोई सुराग नहीं मिला।वहीं दूसरी तरफ सूत्रों की मानें तो प्रशासन ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं। जिला पंचायत उपाध्यक्ष धीरज सिंह देव ने कहा कि लापता लोगों की तलाश में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। मौके पर राहत कार्य शुरू कर दिए गए हैं और प्रभावित परिवारों को मदद पहुंचाई जा रही है। गांववासी अब भी उम्मीद नहीं छोड़ रहे और खोजबीन जारी रखे हुए हैं। क्या पुराने बांधों की अनदेखी से ऐसी घटनाएं बढ़ रही हैं...? यह सवाल अब सबके जेहन में है।

बांध टूटा, तो घरों पर टूटा कहर: सास-बहू डूबीं, परिवार उजड़ा

बीती रात हुई भारी बारिश के बाद लुटी बांध अचानक धराशायी हो गया। बांध के ठीक नीचे बसे दो घर इसकी चपेट में आ गए। घर में सो रही रजनति पति गणेश और बतशिया पति रामवृक्ष तेज बहाव में बह गईं और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। दोनों महिलाएं आपस में सास-बहू का रिश्ता रखती थीं। घर के मालिक रामवृक्ष का बड़ा बेटा, उसकी बहू रजनति के दो बच्चे भी पानी के तेज प्रवाह में लापता हो गए। अधिकारियों के मुताबिक, ये चारों अब तक नहीं मिले हैं और तलाशी अभियान जारी है।

रामवृक्ष ने भागकर बचाई जान, घायल अवस्था में अस्पताल पहुंचे

घटना के चश्मदीदों के अनुसार, रामवृक्ष किसी तरह भागकर अपनी जान बचाने में कामयाब रहे। लेकिन बहाव की चपेट में आने से वे बुरी तरह घायल हो गए। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने उन्हें तुरंत एंबुलेंस से जिला अस्पताल बलरामपुर भेजा, जहां उनका इलाज चल रहा है। रामवृक्ष ने बताया कि रात का अंधेरा और तेज पानी ने सब कुछ तबाह कर दिया। परिवार की यह त्रासदी पूरे गांव को झकझोर गई है।

500 मीटर दूर बसे घर चपेट में, करीब 5 परिवार बाल-बाल बचे

लुटी बांध से महज 500 मीटर की दूरी पर बसे दो घर पूरी तरह पानी की भेंट चढ़ गए। लेकिन इसके नीचे स्थित तकरीबन पांच अन्य घरों के लोग समय रहते अलर्ट हो गए और घर छोड़कर सुरक्षित जगह पर चले गए। अगर थोड़ी सी भी देर होती, तो और बड़ी तबाही मच सकती थी। ग्रामीणों का कहना है कि बांध पुराना था और बारिश से पहले इसकी मरम्मत की मांग की गई थी, लेकिन ध्यान नहीं दिया गया।