ठाडपाथर में आकाशीय बिजली का कहर: 9वीं के छात्र की मौत, दो दोस्त गंभीर घायल,बारिश से बचने पेड़ के नीचे खड़े थे तीनों, बिजली गिरते ही मातम में डूबा गांव
सूरजपुर। जिले के ओड़गी विकासखंड के चांदनी बिहारपुर अंचल में शुक्रवार शाम 4 बजे एक दर्दनाक हादसे ने पूरे ठाडपाथर क्षेत्र को झकझोर दिया। स्कूल से घर लौट रहे तीन नौवीं कक्षा के छात्रों पर आकाशीय बिजली गिरने से 15 वर्षीय रंजीत सिंह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके दो दोस्त सुनील कुमार और अनूप कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा उस वक्त हुआ, जब तेज बारिश से बचने के लिए तीनों सड़क किनारे एक पेड़ के नीचे खड़े थे।
मौके पर मची अफरा-तफरी, गांव में मातम
घटना ठाडपाथर-रेडीपहरी मार्ग पर हुई। स्कूल की छुट्टी के बाद रंजीत सिंह (पिता जगनाथ, निवासी विशालपुर), सुनील कुमार (पिता हरि शरण बैस) और अनूप कुमार (पिता रामदेव बैस) घर लौट रहे थे। अचानक बारिश शुरू होने पर तीनों ने पेड़ के नीचे शरण ली, तभी बिजली गिरी और तीनों उसकी चपेट में आ गए। रंजीत की मौके पर मौत हो गई, जबकि सुनील और अनूप बुरी तरह झुलस गए। ग्रामीणों ने तुरंत दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिहारपुर पहुंचाया, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
रंजीत की मौत की खबर से विशालपुर गांव में कोहराम मच गया। परिजनों का बिलखना और गांव में छाई सन्नाटे की तस्वीर दिल दहला देने वाली थी। ग्रामीणों में प्रशासन के खिलाफ गुस्सा फूट पड़ा। लोगों का कहना है कि हर साल बारिश के मौसम में बिजली गिरने की घटनाएं होती हैं, लेकिन प्रशासन ने अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया।
ग्रामीणों का गुस्सा: न जागरूकता, न सुरक्षा
गांव वालों ने बताया कि इस क्षेत्र में बिजली गिरने से पहले भी कई लोग और मवेशी अपनी जान गंवा चुके हैं। इसके बावजूद न तो लाइटनिंग अरेस्टर लगाए गए, न ही जागरूकता अभियान चलाया गया। ग्रामीणों ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए तत्काल लाइटनिंग अरेस्टर लगाने, जागरूकता कार्यक्रम शुरू करने और पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की है।