डीआईजी-एसएसपी ने ली क्राइम मीटिंग, लंबित मामलों में तेजी और अपराधियों पर नकेल कसने के कड़े निर्देश

डीआईजी-एसएसपी ने ली क्राइम मीटिंग, लंबित मामलों में तेजी और अपराधियों पर नकेल कसने के कड़े निर्देश
डीआईजी-एसएसपी ने ली क्राइम मीटिंग, लंबित मामलों में तेजी और अपराधियों पर नकेल कसने के कड़े निर्देश

सूरजपुर, 01 अगस्त 2025: सूरजपुर जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शुक्रवार को डीआईजी व एसएसपी प्रशांत कुमार ठाकुर ने क्राइम मीटिंग आयोजित कर जिले के पुलिस अधिकारियों को अपराध नियंत्रण और कानून-व्यवस्था मजबूत करने के लिए सख्त निर्देश दिए। मीटिंग में थाना-चौकी प्रभारियों के कार्यों की समीक्षा की गई और लंबित मामलों के त्वरित निपटारे पर जोर दिया गया।एसएसपी ने गुंडा-बदमाशों, अवैध कारोबारियों और तस्करों पर कड़ी नजर रखने, संदिग्ध प्रवासियों की चेकिंग और क्षेत्र में शांति-सुरक्षा सुनिश्चित करने की रणनीति बनाई। उन्होंने कहा, "जनता की सेवा और सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसमें किसी भी तरह की चूक बर्दाश्त नहीं होगी।"मीटिंग में गंभीर अपराधों की विवेचना, ऑपरेशन मुस्कान, साइबर अपराधों के प्रति जागरूकता, यातायात नियमों का पालन और नशे के खिलाफ अभियान पर विशेष ध्यान देने को कहा गया। सड़क हादसों को रोकने के लिए यातायात नियमों के उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई और ड्राइविंग लाइसेंस निलंबन के निर्देश दिए गए।एसएसपी ने थाना-चौकी प्रभारियों को जमीन विवाद जैसे मामलों में त्वरित कार्रवाई, बाउंड ओवर और समन-वारंट तामील में सक्रियता बरतने को कहा। साथ ही, संपत्ति संबंधी अपराधों पर अंकुश, अवैध मादक पदार्थों की तस्करी रोकने और असामाजिक तत्वों पर निगरानी बढ़ाने के लिए प्रभावी गश्त और बीट प्रणाली को और सक्रिय करने के निर्देश दिए।नई बीट प्रणाली के तहत बीट प्रभारियों को आमजन से संवाद बढ़ाने और साइबर अपराध, यातायात नियमों व नशे से बचाव की जानकारी व्हाट्सएप ग्रुपों के जरिए साझा करने को कहा गया। मीटिंग में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो, सीएसपी एस.एस.पैंकरा, डीएसपी मुख्यालय महालक्ष्मी कुलदीप, एसडीओपी ओड़गी राजेश जोशी, एसडीओपी प्रेमनगर नरेंद्र सिंह पुजारी, डीएसपी रितेश चौधरी सहित सभी थाना-चौकी प्रभारी मौजूद रहे।