तंबाकू पर सख्ती: 12 दुकानों पर जुर्माना, मेडिकल स्टोर भी निगरानी में
सूरजपुर, 31 जुलाई 2025। जिले के प्रतापपुर क्षेत्र में तंबाकू नियंत्रण अभियान ने जोर पकड़ लिया है। कलेक्टर एस. जयवर्धन के निर्देश पर सिगरेट व तंबाकू उत्पाद प्रतिषेध अधिनियम 2003 के उल्लंघन पर प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाया। ग्राम सरहरी में प्रीतम, उमेश, चंदन और शुभम किराना स्टोर सहित 12 दुकानों पर धारा 4 व 6 के तहत चालान काटकर 1200 रुपये का जुर्माना वसूला गया। दुकानदारों को भविष्य में अधिनियम का कड़ाई से पालन करने की चेतावनी दी गई।साथ ही, तहसील प्रतापपुर के जीवन धारा मेडिकल स्टोर और न्यू मेडिसिन कॉर्नर का सघन निरीक्षण किया गया। न्यू मेडिसिन कॉर्नर से एक दवा नमूना जांच के लिए रायपुर की राज्य औषधि परीक्षण प्रयोगशाला भेजा गया। एक फर्म में अनियमितता मिलने पर औषधि एवं प्रसाधन सामग्री अधिनियम 1940 के तहत कार्रवाई की अनुशंसा की गई। दोनों फर्मों में सीसीटीवी कैमरे कार्यशील पाए गए। अभियान में उपसंचालक खाद्य एवं औषधि निरीक्षक जयप्रकाश शर्मा और नमूना सहायक दीपा साहू सक्रिय रहीं। प्रशासन ने तंबाकू के दुष्प्रभावों के खिलाफ जनजागरूकता बढ़ाने और नियमों का पालन सुनिश्चित करने की प्रतिबद्धता दोहराई।