दिव्यांग बालिका की निर्मम हत्या: पुलिस ने 24 घंटे में दबोचा आदतन अपराधी, पहले भी जा चुका है जेल

दिव्यांग बालिका की निर्मम हत्या:  पुलिस ने 24 घंटे में दबोचा आदतन अपराधी, पहले भी जा चुका है जेल

बलरामपुर, 14 जून 2025। जिले के सामरीपाठ थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज घटना ने सभी को झकझोर दिया। जमीन विवाद में एक दिव्यांग बालिका की हथौड़े से प्रहार कर निर्मम हत्या करने वाले आदतन अपराधी को सामरीपाठ पुलिस ने महज 24 घंटे में जंगल में घेराबंदी कर धर दबोचा। आरोपी पहले भी हत्या के मामले में जेल की सजा काट चुका है। बहरहाल पुलिस की इस तेज कार्रवाई से क्षेत्र में कानून-व्यवस्था के प्रति भरोसा बढ़ा है, लेकिन एक मासूम दिव्यांग बालिका की निर्मम हत्या ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया है।उक्ताशय पर प्राप्त जानकारी अनुसार 12 जून 2025 को बिरहोरपाठ निवासी देवप्रसाद नगेसिया ने थाने में शिकायत दर्ज की कि उनके चचेरे भाई रोपना उर्फ विशुनदेव नगेसिया ने जमीन विवाद के चलते उनकी दिव्यांग बेटी पार्वती नगेसिया के सिर पर पत्थर तोड़ने वाले हथौड़े से ताबड़तोड़ वार किए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हत्या के बाद आरोपी ने हथौड़ा पड़ोस के आंगन में फेंका और भागने की कोशिश की। गांव के राजकुमार नगेसिया ने उसे रोकने की कोशिश की तो आरोपी ने डंडे से उनके सिर पर वार कर उन्हें भी घायल कर दिया।सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक आईपीएस वैभव बैंकर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विश्व दीपक त्रिपाठी और पुलिस अनुविभागीय अधिकारी इम्मानुएल लकड़ा के निर्देशन में सामरीपाठ पुलिस ने त्वरित कार्रवाई शुरू की। थाना प्रभारी विजय प्रताप सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने जंगल में घेराबंदी कर आरोपी रोपना उर्फ विशुनदेव को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपराध कबूल किया, जिसके बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।थाना सामरीपाठ में अपराध क्रमांक 25/2025 के तहत धारा 332(क), 103(1), 109 BNS के तहत मामला दर्ज किया गया। इस त्वरित कार्रवाई में प्रधान आरक्षक संदीप बागिस, चन्द्रसेन राजपूत, श्रवण कुमार, अजय कुमार, अनिल साहू और महिला आरक्षक नमिता किण्डो की भूमिका सराहनीय रही।