दीपावली के लिए पटाखा बिक्री लाइसेंस: 15 सितंबर से शुरू होंगे आवेदन
सूरजपुर, 10 सितंबर 2025। दीपावली के त्योहारी रंग को और चमकाने के लिए पटाखा विक्रेताओं के लिए सुनहरा मौका! जिला प्रशासन ने पटाखा बिक्री के लिए अस्थाई लाइसेंस हेतु ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू करने की घोषणा की है। इच्छुक आवेदक 15 सितंबर से 6 अक्टूबर तक नजदीकी लोक सेवा केंद्र या च्वाइस सेंटर के माध्यम से आवेदन जमा कर सकते हैं। समय रहते आवेदन कर सुरक्षित और वैध तरीके से दीपावली के कारोबार को दें नई उड़ान।