दीवाली का साया: रेड नदी में लापता हुआ युवक, रेस्क्यू में जुटा प्रशासन

दीवाली का साया: रेड नदी में लापता हुआ युवक, रेस्क्यू में जुटा प्रशासन

सूरजपुर, 17 अक्टूबर 2025।दीवाली की रौनक के बीच  जिले के बिश्रामपुर थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाला हादसा हो गया। गोरखनाथपुर गांव के पास रेड नदी के फिल्टर प्लांट के किनारे नहाने गए 19 वर्षीय किशन यादव (पिता: राजकुमार यादव, निवासी: नर्सरी पारा, विश्रामपुर) मझधार में डूब गए। गुरुवार दोपहर करीब 3 बजे की यह घटना परिवार की खुशियां आंसुओं में बदल चुकी है।किशन अपने दो साथियों के साथ नदी उतरे। तीनों हंसते-खेलते पार चले गए, लेकिन लौटते वक्त किशन अचानक गहराई में समा गए। साथी किसी तरह बच निकले, मगर किशन का सुराग नहीं। परिजनों को देर शाम खबर मिली, तो हड़कंप मच गया। विश्रामपुर पुलिस को सूचना मिलते ही एसडीआरएफ को अलर्ट किया गया। रात ढलने से तलाशी शुक्रवार सुबह शुरू हुई। पुलिस और रेस्क्यू टीम नदी में डुबकी लगा रही है, लेकिन अब तक किशन की खोज-खबर नहीं मिला है। परिवार का रोना-धोना थम नहीं रहा। मां की चीखें पूरे मोहल्ले में गूंज रही हैं।यह कोई पहला हादसा नहीं। रेड नदी के इस खतरनाक मोड़ पर पिछले सालों में दर्जनों जिंदगियां खो चुकी हैं। गहरा गड्ढा और तेज बहाव बने रहते हैं, लेकिन चेतावनी का कोई साइनबोर्ड नहीं। स्थानीय निवासियों ने प्रशासन से मांग की है- तत्काल सुरक्षा उपाय करें, वरना और घर उजड़ेंगे।पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। वहीं दूसरी तरफ जानकारी सार्वजनिक होने पर हर किसी के जुबां पर एक ही बात है क्या मिलेगा किशन सुरक्षित या उसका शव ..? रेस्क्यू टीम की कोशिशें जारी हैं, मगर समय के साथ उम्मीदें कम हो रही हैं। यह हादसा सबक दे रहा है- नदियों के किनारे सावधानी बरतें।