दो दिन से लापता किसान का शव खेत में मिला, सिर-गले पर गहरे घाव; हत्या की आशंका
अम्बिकापुर। जिले लुंड्रा थाना अंतर्गत बरगीडीह से सटे खाराकोना गांव में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। दो दिन से लापता किसान भादवा तिर्की का शव बुधवार सुबह उसके ही खेत में पड़ा मिला। सिर और गले पर गहरे चोट के निशान देख पुलिस ने हत्या की आशंका जताई है। घर से महज 300 मीटर दूर मिली लाश ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। लुंड्रा पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।घटना की जानकारी के मुताबिक, खाराकोना ग्राम पंचायत के निवासी भादवा तिर्की 25 अगस्त को फावड़ा लेकर खेत पर काम करने निकला था। शाम तक घर नहीं लौटने पर परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। बुधवार सुबह ग्रामीणों की नजर खेत में पड़े शव पर पड़ी, जिसकी पहचान भादवा के रूप में हुई। मृतक के छोटे भाई ने सबसे पहले लाश देखी और पुलिस को सूचना दी।लुंड्रा थाना प्रभारी एसएन पटेल की टीम मौके पर पहुंची और जांच की। पुलिस ने बताया कि शव पर सिर, गले और पीठ में गंभीर चोट के निशान हैं। खून बहने के स्पष्ट निशान भी मिले हैं। पुलिस सूत्रों का कहना है कि प्रथम दृष्टया यह हत्या का मामला लगता है। शव को पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद मौत के सही कारणों का खुलासा होगा। पुलिस ने परिजनों और ग्रामीणों के बयान दर्ज किए हैं। वहीं दूसरी तरफ यह घटना इलाके के किसानों में दहशत पैदा कर रही है। पुलिस ने आसपास के इलाकों में सर्च अभियान तेज कर दिया है। क्या यह पुरानी रंजिश का नतीजा है या कोई और साजिश...? जांच के नतीजे जल्द सामने आएंगे।