धान खरीदी में लापरवाही बर्दाश्त नहीं: बैंक अध्यक्ष रामकिशुन सिंह का सख्त एक्शन, लुंड्रा शाखा प्रबंधक निलंबन के निर्देश
अम्बिकापुर 23 दिसंबर 2025।किसानों के हितों को सर्वोपरि रखते हुए जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित के अध्यक्ष रामकिशुन सिंह ने पदभार ग्रहण करते ही तेज-तर्रार और निर्णयात्मक कार्यशैली का परिचय दिया। मुख्यालय से सीधे फील्ड में उतरते हुए उन्होंने लुंड्रा और धौरपुर शाखाओं का आकस्मिक निरीक्षण किया। अपने प्रथम आगमन पर सहकारी समितियों और बैंक शाखा के अधिकारियों-कर्मचारियों ने उनका आत्मीय स्वागत भी किया।निरीक्षण के दौरान लुंड्रा बैंक शाखा में अव्यवस्थाएं पाए जाने पर अध्यक्ष ने शाखा प्रबंधक व कर्मचारियों को कड़ी फटकार लगाई और बैंक के सीईओ को शाखा प्रबंधक श्रवण पैकरा को निलंबित करने के निर्देश दिए। यह सख्त कदम स्पष्ट संदेश देता है कि किसानों के काम में किसी भी प्रकार की ढिलाई अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी।इसके बाद अध्यक्ष ने बटवाही, कुंदी, ससोली, बरगीडीह, धौरपुर, सहनपुर और डुमरडीह सहकारी समितियों का निरीक्षण कर धान खरीदी की जमीनी हकीकत परखी। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि किसानों को धान की राशि मांग के अनुरूप और समयबद्ध ढंग से भुगतान हो तथा किसी भी स्तर पर उन्हें परेशानी न उठानी पड़े।निरीक्षण के दौरान ऑनलाइन टोकन प्रणाली, किसानों के लिए पर्याप्त बारदाना, तौल-माप की सुचारु व्यवस्था, हमालों को समय पर भुगतान और धान परिवहन की व्यवस्थाओं का गहन जायजा लिया गया। व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त करते हुए अध्यक्ष ने कहा कि बैंक प्रशासन कृषक हितों के प्रति पूरी तरह प्रतिबद्ध है और पदभार संभालते ही खरीदी प्रक्रिया को पारदर्शी, त्वरित और भरोसेमंद बनाने की दिशा में ठोस कदम उठाए गए हैं।कुल मिलाकर, अध्यक्ष रामकिशुन सिंह की सख्त लेकिन किसान-हितैषी कार्यशैली से क्षेत्र के किसानों में भरोसा बढ़ा है और धान खरीदी व्यवस्था को लेकर स्पष्ट व सकारात्मक संदेश गया है—अब व्यवस्था चलेगी नियम से, और किसान रहेगा केंद्र में।