धान बोनस भुगतान में किसानों को बड़ी राहत: 2014-15 और 2015-16 के लंबित मामलों में तेजी

धान बोनस भुगतान में किसानों को बड़ी राहत: 2014-15 और 2015-16 के लंबित मामलों में तेजी

अम्बिकापुर, 01 अगस्त 2025। छत्तीसगढ़ सरकार के निर्देश पर 2014-15 और 2015-16 में धान बिक्री के बोनस भुगतान की प्रक्रिया तेजी से पूरी की जा रही है। जिला सहकारी केंद्रीय बैंक, अम्बिकापुर के जरिए 22 दिसंबर 2023 को एनआईसी के माध्यम से किसानों के खातों में राशि हस्तांतरित की गई। उक्ताशय पर प्राप्त जानकारी अनुसार 2014-15 में 15,624 किसानों को 2,745.55 लाख रुपये में से 2,470.18 लाख का भुगतान हो चुका है, जबकि 275.37 लाख रुपये बाकी हैं। वहीं, 2015-16 में 16,038 किसानों को 3,321.75 लाख रुपये में से 3,083.30 लाख का भुगतान पूरा हुआ, और 238.45 लाख रुपये शेष हैं। भू-स्वामित्व, खाता बंद होने और वारिस निर्धारण जैसे कारणों से अटके भुगतानों को जिला प्रशासन ने अनुविभागीय अधिकारियों और तहसीलदारों के सहयोग से प्राथमिकता से हल किया। इसके तहत 2014-15 के 1,340 किसानों को 220.57 लाख और 2015-16 के 1,290 किसानों को 175.33 लाख रुपये का भुगतान सुनिश्चित हुआ। अब शेष 2014-15 के करीब 415 किसानों को 54.80 लाख और 2015-16 के करीब 407 किसानों को करीब 63.12 लाख रुपये का भुगतान प्रस्तावित है। कलेक्टर विलास भोसकर और बैंक अधिकारी समय-सीमा बैठकों में लंबित मामलों की समीक्षा कर शीघ्र भुगतान के लिए अधिकारियों को निर्देश दे रहे हैं। 

किसानों को मिलेगा शीघ्र लाभ

जिला प्रशासन की सक्रियता से हजारों किसानों को राहत मिली है, और शेष भुगतान भी जल्द पूरा होने की उम्मीद है।