नशे के खिलाफ सूरजपुर पुलिस का महाअभियान 'नवजीवन': मानव श्रृंखला, रैली और खेल से जागरूकता की नई पहल
सूरजपुर, 21 अगस्त 2025 ।नशे की बढ़ती लत को जड़ से उखाड़ने के लिए सूरजपुर पुलिस ने डीआईजी व एसएसपी आईपीएस प्रशांत कुमार ठाकुर के नेतृत्व में 'नवजीवन' महाअभियान शुरू किया है। इस अभियान में पुलिस के साथ स्कूली बच्चे और नागरिक कंधे से कंधा मिलाकर नशे के खिलाफ जंग लड़ रहे हैं। मानव श्रृंखला, जागरूकता रैलियां, नशा न करने की शपथ, नुक्कड़-नाटक और फुटबॉल प्रतियोगिताओं के जरिए जिले को नशा मुक्त बनाने का संदेश दिया जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ जिले के सभी थाना-चौकी प्रभारी और पुलिस अधिकारी इस अभियान में सक्रिय हैं। 'नवजीवन' अभियान नशे के खिलाफ एक नई उम्मीद जगा रहा है, जिसमें पुलिस और समाज मिलकर सूरजपुर को नशा मुक्त बनाने की दिशा में कदम बढ़ा रहे हैं।
सूरजपुर पुलिस की सार्वजनिक अपील : शरीर है अनमोल, नशे से करें परहेज
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो के मार्गदर्शन में सूरजपुर, जयनगर, विश्रामपुर, प्रेमनगर, ओड़गी सहित जिले के विभिन्न थानों और चौकियों ने स्कूलों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए। बालक हाईस्कूल सूरजपुर, स्वामी आत्मानंद स्कूल प्रेमनगर, जवाहर नवोदय विद्यालय बसदेई और अन्य स्कूलों में छात्रों को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में बताया गया। पुलिस ने कहा, "नशा शरीर को खोखला करता है, सामाजिक और आर्थिक पतन का कारण बनता है। जीवन की सबसे अनमोल चीज शरीर है, इसे नशे की आग में न झोंके।"
छात्रों ने संभाली कमान, दिया नशा मुक्ति का संदेश
स्कूली बच्चों ने भी इस अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। उन्होंने नुक्कड़-नाटक, जागरूकता वीडियो और रैलियों के जरिए संदेश दिया कि नशा परिवार को बर्बाद करता है, पढ़ाई-लिखाई को प्रभावित करता है और सामाजिक सम्मान छीन लेता है। बच्चों ने अपील की, 'नशे से दूरी बनाएं, स्वस्थ और सम्मानजनक जीवन जिएं'
खेल और संस्कृति से जोड़कर जागरूकता
युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए पुलिस ने फुटबॉल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया। साथ ही, नुक्कड़-नाटक और जागरूकता रैलियों के जरिए समाज के हर वर्ग को नशे के खिलाफ एकजुट करने की कोशिश की गई। पुलिस अधिकारियों ने कहा, 'केवल सख्ती से नशा नहीं रोका जा सकता, इसके लिए समाज को जागरूक करना जरूरी है।'