नशे के सौदागरों पर पुलिस का शिकंजा, 1 लाख की नशीली इंजेक्शनों के साथ 3 गिरफ्तार
सूरजपुर। प्रतापपुर पुलिस ने नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन युवकों को 180 नशीली इंजेक्शनों के साथ धर दबोचा। पकड़े गए आरोपियों के पास से दो मोटरसाइकिल और तीन मोबाइल फोन भी जब्त किए गए हैं। जब्त इंजेक्शनों की बाजार कीमत करीब 1 लाख रुपये आंकी गई है। यह कार्रवाई डीआईजी व एसएसपी प्रशांत कुमार ठाकुर के सख्त निर्देशों के बाद की गई।मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने पोड़ी चौक के पास घेराबंदी कर संतोष पाल उर्फ बिल्ला (22), बबलू राजवाड़े (19) और अनिल सिंह (19) को पकड़ा। इनके कब्जे से 90 एविल और 90 रेक्सोजेसिक इंजेक्शन बरामद हुए। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट की धारा 21(सी) के तहत मामला दर्ज कर तीनों को गिरफ्तार कर लिया।थाना प्रभारी अमित कौशिक के नेतृत्व में एएसआई बजरंगी लाल चौहान, प्रधान आरक्षक रविशंकर चौबे, आरक्षक राजकुमार पासवान, रामदयाल राठिया, अपील चौधरी और सत्य नारायण सिंह की टीम ने इस ऑपरेशन को अंजाम दिया। पुलिस का यह अभियान क्षेत्र में नशे के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति को दर्शाता है।