नशे में धुत पिता पर बेटे का चाकू से हमला, हालत गंभीर, अम्बिकापुर रेफर
सूरजपुर(ब्रेकिंग)।जिले के देवनगर गांव में आज एक दिल दहला देने वाली घटना ने ग्रामीणों को स्तब्ध कर दिया। शराब के नशे में धुत पिता को देखकर बेटे का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। गुस्से में बेटे ने पिता पर चाकू से वार कर दिया, जिससे वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा। हमलावर बेटा मौके से फरार हो गया। घायल पिता किसी तरह से कोतवाली पुलिस तक पहुंचा जहां पुलिस टीम की मदद से उसे जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर हालत को देखते हुए अम्बिकापुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। वहीं दूसरी तरफ कोतवाली पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है बहरहाल इस घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है।
नोट -समाचार प्रारंभिक रूप से सामने आई अपुष्ट सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार प्रसारित किया गया है