पति की प्रताड़ना से तंग आकर महिला ने की आत्महत्या, आरोपी गिरफ्तार
अम्बिकापुर।सरगुजा पुलिस ने गंभीर अपराधों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी रखते हुए धौरपुर थाना क्षेत्र में आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में आरोपी पति को गिरफ्तार किया है। मृतिका बसंती सिंह, जो पिछले तीन वर्षों से रामदयाल दास के साथ पति-पत्नी के रूप में रह रही थी, को पारिवारिक विवादों के चलते लगातार मारपीट और मानसिक प्रताड़ना का सामना करना पड़ा। पुलिस के अनुसार, 14 जुलाई 2025 को भी आरोपी रामदयाल ने बसंती के साथ मारपीट की, जिसके बाद तंग आकर उसने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस ने मर्ग जांच के बाद आरोपी रामदयाल दास के खिलाफ थाना धौरपुर में अपराध क्रमांक 30/25, धारा 108 बी.एन.एस. और एससी/एसटी एक्ट की धारा 3(2-V) के तहत मामला दर्ज किया। जांच के दौरान शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया और आरोपी से पूछताछ में उसने अपराध स्वीकार किया। आरोपी रामदयाल दास (27 वर्ष), निवासी सखौली, थाना धौरपुर, को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।इस कार्यवाही में थाना प्रभारी धौरपुर उप निरीक्षक अश्वनी दीवान, सहायक उप निरीक्षक रामधनी राम, आरक्षक पंकज देवांगन, सुशील मिंज और हरिकिसून सिंह की सक्रिय भूमिका रही। सरगुजा पुलिस का कहना है कि गंभीर अपराधों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई जारी रहेगी।