पशु तस्करी के मंसूबों पर पुलिस ने फेरा पानी:पुलिस ने एक आरोपी को दबोचा,12 गाय-बैल जब्त
बलरामपुर। जिले में पशु तस्करी के खिलाफ विजयनगर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। मुखबिर की सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने बगरा जंगल में घेराबंदी कर एक पशु तस्कर को धर दबोचा और 12 गाय, बैल व बछड़ों को जब्त किया। उक्ताशय पर प्राप्त जानकारी अनुसार 10 अगस्त की शाम को मिली सूचना के आधार पर चौकी प्रभारी विजयनगर के नेतृत्व में पुलिस टीम ने स्थानीय ग्रामीणों की मदद से जंगल में छापेमारी की। इस दौरान तीन संदिग्धों को देखा गया, जो पुलिस को देखते ही भागने लगे। ग्रामीणों के सहयोग से एक आरोपी, शहाबुद्दीन अंसारी (निवासी थाना रांका, जिला गढ़वा, झारखंड) को पकड़ लिया गया। पूछताछ में उसने गौवंश को तस्करी के लिए झारखंड ले जाने की बात कबूल की। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 12 पशुओं को मुक्त कराया और थाना रामानुजगंज में अपराध क्रमांक 140/25 के तहत धारा 4, 6, 10 छत्तीसगढ़ पशु परिरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया। आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया। इस कार्रवाई में ASI आश्विनी सिंह, HC दीपचंद, आरक्षक महेंद्र सहित अन्य पुलिस कर्मियों की सक्रिय भूमिका रही। वहीं दूसरी तरफ विजयनगर पुलिस की इस कार्रवाई से पशु तस्करों में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने क्षेत्र में ऐसी गतिविधियों पर कड़ी नजर रखने और भविष्य में भी सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है।