पहाड़गांव बनेगा नया पर्यटन केंद्र, प्रथम जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश–कलेक्टर–एसएसपी ने किया स्थलीय निरीक्षण
सूरजपुर, 18 दिसंबर 2025।पर्यटन विकास की दिशा में सूरजपुर जिले को नई पहचान दिलाने की पहल शुरू हो गई है। जिले में पर्यटन की संभावनाओं का आकलन करने प्रथम जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश श्री मानवेंद्र सिंह, कलेक्टर एस. जयवर्धन तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत कुमार ठाकुर ने पहाड़गांव क्षेत्र का दौरा कर स्थलीय निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने पहाड़ों के बीच स्थित मनोरम झील और हाल ही में शुरू की गई नौका विहार सुविधा का अवलोकन किया। कलेक्टर श्री जयवर्धन ने इसे जिले के लिए आकर्षण का नया केंद्र बताते हुए कहा कि पहाड़गांव को एक आदर्श पिकनिक स्पॉट और पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जा सकता है। उन्होंने जिलेवासियों से अपील की कि वे पहाड़गांव पहुंचकर नौका विहार का आनंद लें।अधिकारियों ने क्षेत्र में उपलब्ध प्राकृतिक सौंदर्य, ऐतिहासिक व सांस्कृतिक विरासत की संभावनाओं पर चर्चा करते हुए बुनियादी सुविधाओं के विस्तार पर जोर दिया। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि पर्यटन स्थल तक पहुंचने वाली सड़कों को और बेहतर बनाया जा सकता है। साथ ही जलपान गृह, स्वच्छता प्रबंधन और पर्यटकों की सुविधा से जुड़ी व्यवस्थाओं को मजबूत करने की आवश्यकता है।निरीक्षण दल में पर्यटन विभाग एवं स्थानीय प्रशासन के अधिकारी भी उपस्थित रहे। अधिकारियों ने संकेत दिए कि निरीक्षण में सामने आए बिंदुओं पर शीघ्र ही ठोस योजना बनाकर आगामी समय में पहाड़गांव को जिले के प्रमुख पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा।