पिता ने की मासूम बेटे की हत्या, पुलिस ने चंद घंटों में किया गिरफ्तार

पिता ने की मासूम बेटे की हत्या, पुलिस ने चंद घंटों में किया गिरफ्तार

अम्बिकापुर। जिले के थाना दरिमा पुलिस ने एक सनसनीखेज मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए अपने 3 साल के बेटे की हत्या करने वाले पिता जुगलाल सिंह को कुछ ही घंटों में गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने अपने बच्चे को बेरहमी से  मारकर गंभीर चोट पहुंचाई, जिससे बच्चे की मौत हो गई। पुलिस ने मामले में कड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपी को न्यायालय में पेश किया है। उक्ताशय पर प्राप्त जानकारी शिवनंदनपुर (थाना विश्रामपुर, जिला सूरजपुर) के अंकित सिंह ने पुलिस को बताया कि उनकी मौसी के जेठ के बेटे जुगलाल सिंह ने तीन साल पहले कमलेश्वरपुर की विनिता सिंह से प्रेम विवाह किया था। उनके एक बच्चे था। करीब एक साल पहले जुगलाल ने अपनी पत्नी को झगड़े के बाद घर से निकाल दिया था। वह अपने मायके में रह रही थी। जुगलाल ने अपनी मां को भी घर से भगा दिया था। घर में केवल जुगलाल, उसका पिता राम सुंदर और उसका 3 साल का बेटा रह रहे थे।16 सितंबर 2025 को सुबह 10-11 बजे के बीच, प्रार्थी की मौसी रहमेन बच्चे को कुछ खिलाने के लिए अपने घर ले गई थी। इसी दौरान जुगलाल गुस्से में चिल्लाता हुआ मौसी के घर पहुंचा और बच्चे को घसीटते हुए अपने घर ले गया। वहां उसने बच्चे को जमीन पर पटका और लातों से मारा। बच्चे को चटाई पर लिटाने के बाद वह बेहोश हो गया और बोलना बंद कर दिया। रिश्तेदार उसे जिला अस्पताल अम्बिकापुर ले गए, जहां डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। वहीं दूसरी तरफ प्रार्थी की शिकायत पर थाना दरिमा में अपराध क्रमांक 135/25, धारा 103(1) बी.एन.एस. के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की, बच्चे का पोस्टमॉर्टम कराया, गवाहों के बयान लिए और घटनास्थल का निरीक्षण किया। आरोपी जुगलाल सिंह को पकड़कर पूछताछ की गई, जिसमें उसने अपराध कबूल किया। सबूतों के आधार पर उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।इस कार्रवाई में थाना प्रभारी दरिमा निरीक्षक भरत लाल साहू के नेतृत्व में आरक्षक मनोहर कुमार, तेजराम लकड़ा और गोविंद टोप्पो ने इस कार्रवाई में अहम भूमिका निभाई। बहरहाल यह घटना पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गई है। लोग हैरान हैं कि एक पिता अपने मासूम बच्चे के साथ ऐसी क्रूरता कैसे कर सकता है।