पीएम आवास में तेजी लाने 'बिहान' दीदियां घर-घर, 98 लाख के लोन से बनेगी सपनों का महल
सूरजपुर। पीएम आवास योजना ग्रामीण के तहत जिले ने 10 अक्टूबर 2025 तक 17,004 हितग्राहियों के घर पूरे करने का लक्ष्य हासिल कर लिया है। कलेक्टर एस जयवर्धन और सीईओ जिला पंचायत विजेंद्र सिंह पाटले के सख्त निर्देशों से अब तक 7,402 आवास बन चुके हैं। बाकी घरों को समय पर पूरा करने के लिए 'बिहान' योजना की दीदियां अब समूह में हितग्राहियों के घर पहुंच रही हैं। वे न सिर्फ प्रेरणा दे रही हैं, बल्कि निर्माण में आने वाली परेशानियों का भी तुरंत समाधान कर रही हैं।जिन हितग्राहियों को थोड़ी अतिरिक्त राशि की जरूरत पड़ रही है, उन्हें NRLM के CIF और बैंक लिंकेज से आसानी से लोन उपलब्ध कराया जा रहा है। खास बात ये कि इस लोन की वसूली महतारी वंदन योजना या अगली किस्त से होगी, ताकि किसी को आर्थिक बोझ न पड़े। अब तक जिले में 98.65 लाख रुपये के लोन बांटे जा चुके हैं। इससे हितग्राही न सिर्फ बड़ा घर बना पा रहे हैं, बल्कि अपनी पसंद के मुताबिक भी डिजाइन कर रहे हैं। दीदियां सामग्री की कमी से लेकर मिस्त्री की दिक्कत तक हर समस्या को सुनकर हल कर रही हैं।कलेक्टर श्री जयवर्धन ने जिला अधिकारियों को घरों का सघन निरीक्षण करने के आदेश दिए हैं। जमीनी स्तर पर अमला भी लगातार दौरा कर रहा है। खराब प्रगति वाली पंचायतों में 'आवास चौपाल' लगाकर हितग्राहियों की परेशानियां सुनी जा रही हैं और तत्काल समाधान का प्लान बनाया जा रहा है। राज्य स्थापना दिवस पर ज्यादा से ज्यादा हितग्राहियों को गृह प्रवेश कराने का जोरदार लक्ष्य तय किया गया है।
प्रशासन की अपील है- किसी के बहकावे में न आएं। खुद ही घर का काम तेज करें और सभी किस्तें ले लें। कोई समस्या हो तो हेल्पलाइन नंबर 9244049285 पर कॉल करें। तुरंत मदद मिलेगी!