पीएम आवास योजना पर बड़ा एक्शन: 3 सचिव सस्पेंड, 10 अक्टूबर तक हर हाल में पूरा हो लक्ष्य

पीएम आवास योजना पर बड़ा एक्शन: 3 सचिव सस्पेंड, 10 अक्टूबर तक हर हाल में पूरा हो लक्ष्य

कलेक्टर-सीईओ की सख्त चेतावनी: 31,954 घरों की स्वीकृति, 16,172 पूरे, लापरवाही बर्दाश्त नहीं

सूरजपुर। प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) में ढिलाई पर सूरजपुर प्रशासन सख्त! कलेक्टर एस जयवर्धन और सीईओ जिला पंचायत विजेंद्र सिंह पाटले ने लापरवाहों की खबर लेते हुए चार सचिवों को तत्काल सस्पेंड कर दिया। जिले में 2024-25 के लिए 31,954 परिवारों को आवास स्वीकृत हुए, जिनमें 16,172 घर बनकर तैयार। बाकी निर्माण को रफ्तार देने के लिए तीन दिन तक दो पालियों में मैराथन समीक्षा हुई। सभी ग्राम पंचायतों को 10 अक्टूबर तक लक्ष्य पूरा करने का अल्टीमेटम दिया गया है।

प्रेमनगर-सूरजपुर में लापरवाही पर सख्ती: केदारपुर, महेशपुर, कल्याणपुर, बेलटिकरी के सचिव निलंबित 

समीक्षा के दौरान लापरवाही बरतने वालों पर गाज गिरी। प्रेमनगर के केदारपुर और महेशपुर के सचिव जगदीश सिंह को तत्काल निलंबित कर दिया गया। सूरजपुर जनपद के कल्याणपुर और बेलटिकरी में रामकुमार सिंह और संतोष विश्वकर्मा भी सस्पेंड। कई अन्य सचिवों और रोजगार सहायकों को कारण बताओ नोटिस थमाया गया। सीईओ श्री पाटले ने दो टूक कहा, "शासन की इस महत्वाकांक्षी योजना में कोताही बर्दाश्त नहीं।"

गृह प्रवेश-भूमिपूजन की भव्य तैयारी, हितग्राहियों से अपील- जल्द बनाएं घर

आगामी महीने में राज्य स्तर पर बड़े पैमाने पर गृह प्रवेश और नए आवासों का भूमिपूजन प्रस्तावित है। इसके लिए निर्माण और स्वीकृति की रफ्तार बढ़ा दी गई है। हितग्राहियों से अपील की गई कि वे जल्द से जल्द घर बनाएं। मनरेगा मजदूरी और राशि का भुगतान समय पर होगा। किसी भी समस्या के लिए हेल्पलाइन 9244049285 पर संपर्क करें।

सभी विकासखंडों की क्रमवार समीक्षा, अधिकारी-कर्मचारी रहे मौजूद

ओड़गी, भैयाथान, प्रतापपुर, प्रेमनगर, सूरजपुर और रामानुजनगर जनपदों की समीक्षा में अनुविभागीय अधिकारी, उपसंचालक पंचायत, जिला समन्वयक, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के एसडीओ, नरेगा पीओ, तकनीकी सहायक, बीएफटी, सचिव और आवास मित्र शामिल हुए। मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत आवासहीन परिवारों को प्राथमिकता देने पर भी जोर।