पुलिस की नशे पर लगातार प्रहार, करीब 60 हजार का गांजा बरामद, एक गिरफ्तार
सूरजपुर। नशे के काले कारोबार पर नकेल कसने के लिए लटोरी पुलिस ने एक बड़ी कार्यवाही किया है। महेशपुर गांव में किराना दुकान की आड़ में गांजा बेच रहे भइयालाल चौधरी उर्फ लउवा को 1 किलो 595 ग्राम गांजा के साथ रंगे हाथों पकड़ा गया। बरामद गांजे की कीमत करीब 60 हजार रुपये बताई जा रही है। उक्ताशय पर प्राप्त जानकारी अनुसार पुलिस अधीक्षक आईपीएस प्रशांत कुमार ठाकुर के कड़े निर्देशों के बाद चौकी प्रभारी अरुण गुप्ता ने मुखबिरों का जाल बिछाया। सोमवार को मिली पुख्ता सूचना के आधार पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो और एसडीओपी अभिषेक पैकरा के मार्गदर्शन में पुलिस ने तुरंत दुकान पर छापा मारा। तलाशी में भारी मात्रा में गांजा बरामद हुआ, जिसे देखकर नशे के सौदागर के होश उड़ गए।आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 बी के तहत कार्रवाई कर उसे गिरफ्तार किया गया और न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया। इस सटीक ऑपरेशन में आरक्षक विकास मिश्रा, शोभनाथ कुशवाहा, सुनील एक्का, कुंदलाल राजवाड़े, मनोज सिरदार, दिलेश्वर सिंह, महिला आरक्षक मालती एक्का और सुनीता सोनपाकर ने अहम भूमिका निभाई। कुलमिलाकर सूरजपुर पुलिस की इस कार्रवाई ने नशे के कारोबारियों में खौफ पैदा कर दिया है, और यह सिलसिला आगे भी जारी रहेगा।