पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 26 लीटर अवैध शराब जब्त, 21 लोगों पर आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज

पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 26 लीटर अवैध शराब जब्त, 21 लोगों पर आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज

सूरजपुर, 06 अगस्त 2025। जिले में अवैध शराब के खिलाफ पुलिस ने जोरदार कार्रवाई करते हुए 26 लीटर शराब जब्त की है और 21 लोगों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की है। यह अभियान डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर के निर्देश पर चलाया गया, जिसके तहत जिले की विभिन्न थाना-चौकी पुलिस ने अवैध शराब की बिक्री और सार्वजनिक स्थानों पर शराब के सेवन करने वालों को निशाना बनाया।पुलिस ने 5 अगस्त 2025 को एक विशेष अभियान के दौरान 3 लीटर अंग्रेजी शराब और 23 लीटर महुआ शराब, जिसकी अनुमानित कीमत 4,510 रुपये है, जब्त की। इस कार्रवाई में 21 लोगों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। सूरजपुर पुलिस ने स्पष्ट किया है कि अवैध शराब के खिलाफ यह अभियान निरंतर जारी रहेगा और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बहरहाल स्थानीय लोगों ने पुलिस की इस कार्रवाई की सराहना की है और इसे सामाजिक व्यवस्था को बेहतर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया है। सूरजपुर पुलिस की इस सक्रियता से जिले में कानून-व्यवस्था को और मजबूत करने में मदद मिलेगी।