पुलिस ने किया ट्रैक्टर की ट्रॉली में गुप्त चैंबर से करीब 125.51 किलो गांजे को जब्त, एक तस्कर गिरफ्तार
बलरामपुर। जिले में पुलिस ने अवैध नशीले पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। ट्रैक्टर की ट्रॉली के नीचे टीन की प्लेट वेल्डिंग कर बॉक्सनुमा गुप्त चैंबर बनाकर उड़ीसा से बिहार ले जा रहे 125.51 किलो गांजे को जब्त किया गया। कीमत करीब 6 लाख 25 हजार रुपये आंकी गई है। एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।मामला थाना कोतवाली बलरामपुर का है। 26 अगस्त 2025 को मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम दलधोवा घाट पहुंची। वहां एक ट्रैक्टर दुर्घटनाग्रस्त होकर नाले में गिरा पड़ा था। आसपास भूरे रंग के पैकेट बिखरे हुए थे। घायल चालक सड़क किनारे दर्द से कराह रहा था। पूछताछ में उसने अपना नाम अनुज कुमार बताया, जो बिहार के रोहतास जिले के आदमापुर गांव का निवासी है।पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि अनुज उड़ीसा से गांजा भरकर सासाराम (बिहार) ले जा रहा था। ट्रैक्टर की ट्रॉली के नीचे स्पेशल चैंबर बनाया गया था, जहां 89 पैकेट में गांजा छिपाया गया। दुर्घटना से चैंबर खुल गया और पैकेट बिखर गए। पुलिस ने मौके पर ही सर्च कर सभी पैकेट बरामद किए। कुल वजन 125.51 किलो निकला। साथ ही मैसी फर्ग्युसन ट्रैक्टर (कीमत 7 लाख) भी जब्त किया गया।घटना में घायल अनुज को पहले जिला अस्पताल बलरामपुर और फिर मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर में भर्ती कराया गया। कमर की हड्डी में गंभीर चोट लगी थी। डिस्चार्ज होने के बाद 2 सितंबर 2025 को उसे गिरफ्तार कर लिया गया। थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 114/2025 के तहत एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 (ख) (ii) (ग) दर्ज की गई। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।थाना प्रभारी भापेंद्र साहू ने बताया कि जांच जारी है। आरोपी के खिलाफ पर्याप्त सबूत मिले हैं। पुलिस ने नशीले पदार्थों की तस्करी पर लगाम लगाने के लिए सख्ती बरती है। यह कार्रवाई क्षेत्र में ड्रग माफिया के लिए बड़ा झटका है।