प्रेमनगर में डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी की जयंती पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि, कार्यकर्ताओं में भरा जोश

प्रेमनगर में डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी की जयंती पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि, कार्यकर्ताओं में भरा जोश
प्रेमनगर में डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी की जयंती पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि, कार्यकर्ताओं में भरा जोश

सूरजपुर, 06 जुलाई 2025।भाजपा मंडल प्रेमनगर में रविवार को श्रद्धेय डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी की जयंती पूरे उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाई गई। मंडल अध्यक्ष श्रीमती मिथिला बंजारा के कुशल नेतृत्व और महिला मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्रीमती पूर्णा जायसवाल की गरिमामयी उपस्थिति में विधायक कार्यालय प्रेमनगर में आयोजित इस कार्यक्रम ने राष्ट्रवादी भावनाओं को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया।कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलन और पुष्पांजलि अर्पण के साथ हुआ। इस अवसर पर उपस्थित कार्यकर्ताओं ने उनके बलिदान और राष्ट्र के प्रति उनके अटूट समर्पण को याद करते हुए उनके आदर्शों को आत्मसात करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में नगर पंचायत प्रेमनगर के पार्षद धनसिंह बंजारा, मंडल महामंत्री महेंद्र कुमार यादव, युवा मोर्चा के उत्साही कार्यकर्ता सुभाष साहू, मंडल सोशल मीडिया प्रभारी राजेश्वर यादव, भाजपा कार्यकर्ता राम रतन साहू, जमुना सिंह सहित अनेक कार्यकर्ताओं ने शिरकत की। सभी ने एक स्वर में डॉ. मुखर्जी के 'एक भारत, श्रेष्ठ भारत' के सपने को साकार करने का प्रण लिया।

श्रीमती मिथिला बंजारा ने अपने प्रेरक संबोधन में कहा, "डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी ने देश की एकता और अखंडता के लिए अपने प्राणों का बलिदान दिया। उनके विचार आज भी हमें राष्ट्र सेवा की प्रेरणा देते हैं।" वहीं, श्रीमती पूर्णा जायसवाल ने कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुए कहा, "हमें उनके दिखाए मार्ग पर चलकर समाज और राष्ट्र के उत्थान में योगदान देना होगा।"

कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं ने डॉ. मुखर्जी के जीवन, उनके संघर्ष और उनके विचारों पर गहन चर्चा की। यह आयोजन न केवल उनकी स्मृति को भावपूर्ण श्रद्धांजलि था, बल्कि कार्यकर्ताओं में जोश और राष्ट्रवादी भावना का संचार करने वाला एक प्रेरणादायी मंच साबित हुआ।