प्रेमनगर में 'संकल्प से सिद्धि' सभा, मोदी सरकार के 11 वर्षों की उपलब्धियों पर गूंजा उत्साह

प्रेमनगर में 'संकल्प से सिद्धि' सभा, मोदी सरकार के 11 वर्षों की उपलब्धियों पर गूंजा उत्साह
प्रेमनगर में 'संकल्प से सिद्धि' सभा, मोदी सरकार के 11 वर्षों की उपलब्धियों पर गूंजा उत्साह

सूरजपुर/प्रेमनगर, 15 जून 2025। भाजपा मंडल प्रेमनगर ने प्रदेश व जिला संगठन के निर्देश पर स्थानीय सांस्कृतिक भवन में 'संकल्प से सिद्धि' कार्यक्रम के तहत सभा का आयोजन किया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के 11 वर्षों की उपलब्धियों पर विस्तार से प्रकाश डाला गया। पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष व रेडक्रॉस सोसाइटी के चेयरमैन बाबुलाल अग्रवाल के आतिथ्य में आयोजित इस सभा में कार्यकर्ताओं व आमजन में उत्साह का माहौल रहा।

सभा की शुरुआत भारत माता, श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पंडित दीनदयाल उपाध्याय के तैल चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित कर व दीप प्रज्वलन के साथ हुई। अपने संबोधन में बाबुलाल अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 11 वर्षों में अभूतपूर्व कार्य कर भारत को विश्व गुरु बनाने के अपने संकल्प को साकार करने की दिशा में मजबूती से कदम बढ़ाए हैं। उन्होंने कहा, "मोदी सरकार ने समाज के हर वर्ग—गरीब, किसान, महिला, बुजुर्ग और युवा—के कल्याण के लिए ऐतिहासिक योजनाएँ लागू की हैं।"

किसानों के लिए वरदान बनी योजनाएँ 

श्री अग्रवाल ने बताया कि किसान सम्मान निधि के तहत प्रत्येक किसान परिवार को सीधे वित्तीय सहायता मिल रही है, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार हुआ है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना ने प्राकृतिक आपदाओं से फसलों की सुरक्षा सुनिश्चित कर किसानों को आर्थिक संबल प्रदान किया है।

महिलाओं का सशक्तीकरण, बुजुर्गों की सुरक्षा  

महिलाओं के लिए स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से आर्थिक स्वतंत्रता और शहरों में सुरक्षा योजनाओं पर जोर दिया गया। बुजुर्गों के लिए प्रधानमंत्री वृद्धजन कल्याण योजना के तहत 70 वर्ष से अधिक आयु के सभी वरिष्ठ नागरिकों को निःशुल्क इलाज की सुविधा प्रदान की जा रही है।

युवाओं को नए अवसर, हर गरीब को सम्मान

युवाओं के लिए खेल मंत्रालय द्वारा नए कोचिंग कैंप और प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किए गए हैं। स्वरोजगार योजनाएँ और स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम्स के जरिए रोजगार के द्वार खोले गए हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत हर गरीब को पक्का मकान और आयुष्मान भारत के तहत 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज सुनिश्चित किया जा रहा है।

श्री अग्रवाल ने सभी से इन योजनाओं का लाभ उठाकर समृद्ध भारत के निर्माण में योगदान देने की अपील की। कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष मिथिला बंजारा, जिला पंचायत सदस्य जगमोहन सिंह, नयन सिरदार, विजय सिरदार, राजीव बंसल, शिवनंदन सिंह मरावी, महेंद्र यादव, उर्मिला साहू, किरण साहू, शांति कुजूर, विवेक पांडेय सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और आमजन उपस्थित रहे।