बहुचर्चित होटल गार्ड व व्यवसायी से मारपीट मामले में 7 आरोपी गिरफ्तार, स्टील रॉड जब्त

बहुचर्चित होटल गार्ड व व्यवसायी से मारपीट मामले में 7 आरोपी गिरफ्तार, स्टील रॉड जब्त

अम्बिकापुर। कोतवाली पुलिस ने होटल गार्ड और व्यवसायी से मारपीट के बहुचर्चित मामले में सख्त कार्रवाई करते हुए 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मुख्य आरोपी गोरा खान के कब्जे से घटना में प्रयुक्त स्टील का रॉड जब्त किया गया। पुलिस ने बताया कि आरोपियों में से गोरा खान, विशाल मिंज और सिद्धार्थ त्रिपाठी के खिलाफ पूर्व में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है। दरअसल घटना 8 जुलाई 2025 की शाम 5:30 बजे की है, जब प्रार्थी दीपक जायसवाल के होटल के सामने आरोपियों ने अपने वाहन बेतरतीब खड़े किए। गार्ड सूरज द्वारा टोकने पर विकास सोनी, चुम्मा शर्मा, विशाल मिंज, राहुल सिंह, अविनेन्द्र सिंह, सिद्धार्थ त्रिपाठी, गोरा खान और अन्य ने गार्ड के साथ गाली-गलौज शुरू कर दी। प्रार्थी और उनके चाचा सतीश जायसवाल के बीच-बचाव करने पर आरोपियों ने स्टील रॉड और हॉकी स्टिक से हमला कर तीनों को घायल कर दिया। कोतवाली थाना में धारा 296, 351(3), 115(2), 3(5) बी.एन.एस. के तहत मामला दर्ज किया गया। जांच में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर धारा 191(2), 191(3), 234, 333 बी.एन.एस. जोड़ी गई। पुलिस ने पहले विकास सोनी और चुम्मा शर्मा को गिरफ्तार किया था। अब अविनेन्द्र सिंह, विशाल मिंज, राहुल सिंह, सिद्धार्थ त्रिपाठी और गोरा खान को भी हिरासत में लिया गया है।थाना प्रभारी मनीष सिंह परिहार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई कर आरोपियों को पकड़ा। फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। कार्यवाही में सहायक उपनिरीक्षक अजीत मिश्रा, अभिषेक दुबे, प्रधान आरक्षक भोजराज पासवान सहित अन्य सक्रिय रहे।