बाइक चोर गिरफ्तार, चोरी की हीरो होंडा मोटरसाइकिल बरामद

बाइक चोर गिरफ्तार, चोरी की हीरो होंडा मोटरसाइकिल बरामद

अम्बिकापुर। सरगुजा पुलिस ने आपराधिक गतिविधियों पर नकेल कसते हुए दोपहिया वाहन चोरी के मामले में एक आरोपी को धर दबोचा। कोतवाली पुलिस की त्वरित कार्रवाई में आरोपी राजेंद्र नगेसिया के कब्जे से 50 हजार रुपये कीमत की चोरी की हीरो होंडा स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की गई। मामले में अन्य फरार आरोपी की तलाश जारी है, जिसे जल्द गिरफ्तार करने का दावा पुलिस ने किया है।प्रकरण के अनुसार, भूपेंद्र पटेल, मूलतः जबलपुर (मध्यप्रदेश) के निवासी और वर्तमान में अम्बिकापुर के घुटरापारा रोड पर किराए के मकान में रहने वाले, ने 4 अगस्त 2025 को कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज की। उन्होंने बताया कि उनकी हीरो होंडा स्प्लेंडर (क्रमांक MP/20/ME/1289) 31 जुलाई की रात को उनके किराए के मकान की पार्किंग से अज्ञात चोर द्वारा चुरा ली गई। पुलिस ने शिकायत पर अपराध क्रमांक 532/25, धारा 303(2) बी.एन.एस. के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की।विवेचना के दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि गुरुनानक चौक में एक संदिग्ध व्यक्ति चोरी की मोटरसाइकिल बेचने की फिराक में है। कोतवाली पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंचकर संदिग्ध राजेंद्र नगेसिया, निवासी गोधनपुर, को हिरासत में लिया। पूछताछ में राजेंद्र ने अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर चोरी की वारदात को अंजाम देना कबूल किया। पुलिस ने उसके कब्जे से चोरी की मोटरसाइकिल बरामद कर उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जबकि फरार साथी की तलाश में पुलिस की टीमें सक्रिय हैं।इस कार्रवाई में थाना प्रभारी मनीष सिंह परिहार, प्रधान आरक्षक सदरक लकड़ा, आरक्षक अमित विश्वकर्मा, नितिन सिन्हा और दीपक दास की भूमिका सराहनीय रही।