बिंझिया आदिवासी समाज की संभागीय बैठक सलका में संपन्न: जनगणना, नशा निषेध और धर्मांतरण पर गहन चर्चा
उदयपुर (सरगुजा)। बिंझिया आदिवासी समाज की संभागीय बैठक ग्राम पंचायत सलका में रविवार को आयोजित हुई। राष्ट्रीय और प्रांतीय संगठन के निर्देशानुसार हुई इस बैठक में शंकर गवटिया ने अध्यक्षता की, जबकि बेचन राम गवटिया सभापति रहे। मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय सचिव हरदेव सिरदार, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष देवनारायण पटवारी, राष्ट्रीय प्रवक्ता विजय सिरदार, सह प्रवक्ता देवशरण बिंझिया, प्रांतीय सदस्य पातर साय, संभागीय अध्यक्ष बुझन राम बिंझिया, क्षेत्रीय अध्यक्ष लाल बहादुर सिरदार, जिला पंचायत सदस्य नयन विजय सिरदार सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।कार्यक्रम की शुरुआत मां भारती और बिंझिया समाज के पूर्वज गोपाल राय बिंझिया के चित्र पर दीप प्रज्वलन से हुई। अतिथियों का फूलमाला और बुके से स्वागत किया गया। बैठक में जनगणना, नशा निषेध, धर्मांतरण के खिलाफ कठोर कानून, संगठन की मजबूती, आय-जाति-निवास प्रमाण पत्र और राष्ट्रीय महासम्मेलन जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई।संभागीय अध्यक्ष बुझन राम ने नशे से दूर रहने और क्षेत्र में धर्मांतरण के खिलाफ कानून की मांग की। देवनारायण पटवारी ने जनगणना, जबकि हरदेव सिरदार ने प्रमाण पत्र संबंधी समस्याओं पर विचार रखे। नयन विजय सिरदार ने सामाजिक कुरीतियों को दूर करने और ग्राम, युवा व महिला समितियों के गठन का सुझाव दिया।बैठक में रामप्रसाद गवटिया, लक्ष्मण राम, विश्राम सिरदार सहित 200 से अधिक लोग शामिल हुए। मंच संचालन देवशरण सिंह सिरदार ने किया और पातर साय बिंझिया ने आभार व्यक्त किया।