बीरपुर में पीडीएस सह गोदाम भवन का लोकार्पण, नीट उत्तीर्ण निलिमा सिंह सम्मानित

बीरपुर में पीडीएस सह गोदाम भवन का लोकार्पण, नीट उत्तीर्ण निलिमा सिंह सम्मानित
बीरपुर में पीडीएस सह गोदाम भवन का लोकार्पण, नीट उत्तीर्ण निलिमा सिंह सम्मानित

सूरजपुर 30 मई 2025 । महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े ने अपने गृह ग्राम पंचायत बीरपुर में नवनिर्मित सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) सह गोदाम भवन का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार का लक्ष्य अंतिम पायदान के व्यक्ति तक बुनियादी सुविधाएं पहुंचाना है। यह गोदाम भवन क्षेत्र में खाद्य सुरक्षा को मजबूत करने के साथ-साथ राशन वितरण प्रणाली को और अधिक पारदर्शी व सुगम बनाएगा। 

निलिमा सिंह की उपलब्धि पर गर्व 

कार्यक्रम का एक अन्य प्रमुख आकर्षण रहा बीरपुर की होनहार बेटी कुमारी निलिमा सिंह का सम्मान। निलिमा ने प्रतिष्ठित राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET) में शानदार प्रदर्शन कर न केवल अपने गांव, बल्कि पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया। इस उपलब्धि के लिए मंत्री श्रीमती राजवाड़े ने निलिमा को प्रशस्ति पत्र और अध्ययन के लिए एक टैबलेट भेंट करते हुए उनकी जमकर सराहना करते हुए कहा कि “निलिमा जैसी बेटियां हमारी प्रेरणा हैं। उनकी कड़ी मेहनत, लगन और सफलता नई पीढ़ी के लिए एक मिसाल है। यह सम्मान निलिमा के उज्ज्वल भविष्य की शुरुआत है और मुझे विश्वास है कि वह चिकित्सा क्षेत्र में देश का नाम और ऊंचा करेंगी,” मंत्री ने उत्साहपूर्वक कहा। निलिमा ने इस सम्मान के लिए सरकार और मंत्री का आभार जताया और कहा कि यह प्रोत्साहन उन्हें और मेहनत करने के लिए प्रेरित करेगा।  

इस दरम्यान श्री ठाकुर राम राजवाड़े, जनपद उपाध्यक्ष मनमत बझाड़, जनपद सदस्य श्रीमती लीलावती सिंह, मंडल अध्यक्ष हरीश राजवाड़े, पूर्व मंडल अध्यक्ष देवधन बिंझीया, सरपंच सुनीता सिंह, रामचरण पटेल, जनपद सदस्य संजू सिंह टेकाम और चंद्रभान सिंह सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। बड़ी संख्या में ग्रामीणों की मौजूदगी ने समारोह को और भी उत्साहपूर्ण बना दिया। बहरहाल यह आयोजन न केवल ग्रामीण क्षेत्र में बुनियादी ढांचे के विकास का प्रतीक बना, बल्कि युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत भी बना। निलिमा सिंह की सफलता ने यह संदेश दिया कि मेहनत और लगन से किसी भी लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है, वहीं पीडीएस गोदाम भवन का लोकार्पण सरकार की उस प्रतिबद्धता को दर्शाता है, जो ग्रामीण भारत को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने के लिए निरंतर कार्यरत है।