भरतपुर में मितानिन दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

भरतपुर में मितानिन दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

सूरजपुर। भरतपुर ग्राम पंचायत में मितानिन दिवस कार्यक्रम का आयोजन उत्साह और सम्मान के साथ किया गया। कार्यक्रम में ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने स्वास्थ्य सेवाओं में मितानिनों की महत्वपूर्ण भूमिका की सराहना की।कार्यक्रम में सरपंच धीरेन्द्र कुमार, उपसरपंच मोहन उर्रे, पूर्व उपसरपंच राकेश और वार्ड पंच रामसिंह सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। इस दौरान मितानिनों को प्रतीक चिन्ह और शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया।ग्रामीणों में सुरेश सारुता, जयनारायण उर्रे, सुलेन्द उर्रे सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे। सभी ने मितानिनों के उत्कृष्ट कार्य और समर्पण की प्रशंसा करते हुए कहा कि मितानिन स्वास्थ्य सेवाओं की प्रथम कड़ी हैं, जिन्होंने ग्रामीणों तक स्वास्थ्य जागरूकता और उपचार को सरल बनाया है।सम्मान प्राप्त कर मितानिनों ने खुशी व्यक्त की और भविष्य में भी पूरी निष्ठा और सेवा भाव के साथ कार्य करने का संकल्प लिया।