भास्करपारा खदान में जिला पंचायत सदस्य की चौपाल:ग्रामीणों की समस्याओं का सार्थक समाधान

भास्करपारा खदान में जिला पंचायत सदस्य की चौपाल:ग्रामीणों की समस्याओं का सार्थक समाधान

सूरजपुर। जिला पंचायत सदस्य व प्रदेश कांग्रेस कमिटी सचिव अखिलेश प्रताप सिंह ने भास्करपारा कोयला खदान क्षेत्र में ग्रामीणों की पुकार को न सिर्फ सुना, बल्कि त्वरित कार्रवाई से उनकी जिंदगी में नई उम्मीद जगाई। शुक्रवार को खदान के पास आम के पेड़ की छांव में लगाई गई चौपाल में उन्होंने ग्रामीणों की हर शिकायत पर अमल करते हुए रोजगार, मुआवजा, पेयजल और स्वास्थ्य सुविधाओं जैसी मांगों को हकीकत में बदला। अकुशल मजदूरों का वेतन 12 हजार से बढ़कर 15 हजार रुपये करने से लेकर बांध गहरीकरण तक, उनकी पहल ने ग्रामीणों के चेहरों पर मुस्कान बिखेरी। उक्ताशय पर प्राप्त जानकारी अनुसार प्रकाश इंडस्ट्रीज लिमिटेड द्वारा संचालित भास्करपारा खुली कोयला खदान से प्रभावित आठ ग्राम पंचायतों—बड़सरा, बसकरपारा, खांड़ापारा, केंवरा, दलौनी, कुर्रीडीह, कुधरी और कुसमुसी—के ग्रामीण लंबे समय से रोजगार, उचित मुआवजा और बुनियादी सुविधाओं की कमी से जूझ रहे थे। इन समस्याओं को लेकर ग्रामीणों ने अखिलेश प्रताप सिंह से गुहार लगाई। जनता की आवाज को प्राथमिकता देते हुए उन्होंने खदान प्रबंधन के साथ चौपाल आयोजित की, जिसमें कंपनी निदेशक एके चतुर्वेदी सहित वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

त्वरित निर्णय, सार्थक परिणाम  

चौपाल में अखिलेश ने ग्रामीणों की समस्याओं को बिंदुवार सुना और प्रबंधन से सीधी बात कर समाधान निकाला। उनकी पहल पर अकुशल मजदूरों का वेतन 12 हजार से बढ़ाकर 15 हजार रुपये करने, प्रभावित भूस्वामियों को उचित मुआवजा और नौकरी देने, तथा हैवी लाइसेंस धारक वाहन चालकों को खदान में प्राथमिकता के साथ रोजगार देने का फैसला हुआ। इसके अलावा, सीएसआर फंड से दलौनी में मंदिर निर्माण के लिए 2 लाख रुपये का चेक, पेयजल के लिए बोरिंग, स्वास्थ्य सुविधा के लिए एम्बुलेंस, और कुर्रीडीह बांध के गहरीकरण का वादा किया गया।

ग्रामीणों में जगी उम्मीद  

इस चौपाल में भाजपा मंडल अध्यक्ष सुनील साहू, खांड़ापारा सरपंच रामधारी सिंह, दलौनी सरपंच कुंवर सिंह, बड़सरा सरपंच जगनारायण सिंह, जपं सदस्य इंद्रावती राजवाड़े, भाजपा नेता रक्षेंद्र प्रताप सिंह सहित सैकड़ों ग्रामीण शामिल हुए। ग्रामीणों ने अखिलेश की इस जनहितकारी पहल को "गांव की आवाज का सम्मान" करार देते हुए उनकी जमकर तारीफ की।

"जनता का दर्द, हमारी जिम्मेदारी"  

जिला पंचायत सदस्य व प्रदेश कांग्रेस कमिटी सचिव अखिलेश प्रताप सिंह ने कहा, "ग्रामीणों का दर्द हमारा दर्द है। भास्करपारा खदान क्षेत्र के विकास और प्रभावितों के कल्याण के लिए हम हर संभव प्रयास करेंगे।" उनकी इस सक्रियता ने न केवल समस्याओं का समाधान किया, बल्कि ग्रामीणों में विश्वास भी जगाया। बहरहाल यह पहल सूरजपुर के जनप्रतिनिधियों के बीच एक मिसाल बन गई है।