भैयाथान में प्राचीन घटोरिया देव मंदिर बचाओ आंदोलन: हाइड्रो प्लांट की सड़क ने तोड़ा आस्था का केंद्र, भाजपा मंडल अध्यक्ष ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

भैयाथान में प्राचीन घटोरिया देव मंदिर बचाओ आंदोलन: हाइड्रो प्लांट की सड़क ने तोड़ा आस्था का केंद्र, भाजपा मंडल अध्यक्ष ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

भैयाथान । ब्लॉक मुख्यालय से महज कुछ कदम दूर ग्राम पासल का सदियों पुराना घटोरिया देव स्थल अब खंडहर बन चुका है। हाइड्रो पावर प्लांट के सड़क निर्माण में मशीनों की जद में आए इस पवित्र स्थल से आदिवासी समुदाय की धार्मिक भावनाएं बुरी तरह आहत हुई हैं। ग्रामीणों की संस्कृति पर मंडराते संकट को देखते हुए भाजपा मंडल अध्यक्ष सुनील साहू ने गुरुवार को एसडीएम चांदनी कंवर को ज्ञापन सौंपकर तत्काल पुनर्निर्माण की मांग किया है।ज्ञापन प्राप्त करते ही एसडीएम चांदनी कंवर ने आश्वासन दिया है कि पासल में घटोरिया देव स्थल का पुनर्निर्माण शीघ्र शुरू होगा। परंपराओं का पूरा सम्मान किया जाएगा वहीं दूसरी तरफ ग्रामीणों में अब उम्मीद जगी है, लेकिन वे कहते हैं जब तक नया मंदिर नहीं बनता, हमारी लड़ाई जारी रहेगी।

आस्था का अपमान बर्दाश्त नहीं -मंडल अध्यक्ष सुनील साहू 

 मंडल अध्यक्ष सुनील साहू ने स्पष्ट कहा, घटोरिया देव स्थल हमारी परंपराओं का जीवंत प्रतीक है। प्लांट की लापरवाही से यह ध्वस्त हो गया, जिससे गांव में रोष है। उन्होंने मंदिर के पुनर्निर्माण में स्थानीय ग्रामीणों, जनप्रतिनिधियों और परंपरागत पुजारियों की राय को प्राथमिकता देने की मांग की। साथ ही चेतावनी दी कि आदिवासी संस्कृति को बचाने के लिए प्रशासन को फौरन कदम उठाना होगा।