मणीपुर पुलिस ने 4 गिरफ्तारी वारंट किए तामील, फरार अभियुक्त पकड़े गए
अम्बिकापुर।जिले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आईपीएस राजेश कुमार अग्रवाल के निर्देश पर मणीपुर थाना पुलिस ने लंबित गिरफ्तारी वारंटों पर कार्रवाई करते हुए चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए अभियुक्तों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।पुलिस ने जिन वारंटों को तामील किया, उनमें लिंगो गोडसन मरावी (निवासी दर्रीपारा, मणीपुर), छोटू चौधरी (निवासी नवागढ़), अघन साय (निवासी पचपेड़ी) और एक अन्य शामिल हैं।इस कार्रवाई में थाना प्रभारी मणीपुर निरीक्षक अश्वनी सिंह के साथ आरक्षक उमाशंकर साहू, राम शंकर यादव, अनिल सिंह और अरविंद सिंह ने सक्रिय भूमिका निभाई। सरगुजा पुलिस ने बताया कि फरार वारंटियों के खिलाफ ऐसी कार्रवाइयां आगे भी जारी रहेंगी।